यदि आप वाईफाई की स्लो स्पीड से परेसान है और आप इसे बदलना या इसकी स्पीड को बढ़ाना चाहते है तो आज आपके लिए एक ऐसा तगड़ा डिवाइस लेकर आये है जिससे आप अपने वाईफाई की स्लो स्पीड को बूस्ट कर सकते है।
अक्सर ऐसा देखा जाता है की जब घर थोड़ा बड़ा होता है तो वाईफाई की स्पीड काफी कम हो जाती है और ऐसे में लोग अलग अलग प्लान की रिचार्ज करवाते ताकि वाईफाई की स्पीड अच्छा हो सके लेकिन फिर भी स्पीड नहीं मिल पाती है।
ऐसे ही प्रॉब्लम की सलूशन के लिए मार्किट में एक डिवाइस मौजूद है जिसका नाम है वाईफाई एक्सटेंडर। इस डिवाइस को आप एक बार खरीदकर इस्तेमाल कर सकते है।
यह डिवाइस वाईफाई की स्पीड को काफी तेज कर देता है जिससे आप घर में चाहे 10 कमरे में क्यों न हो हर कमरे में एक जैसी इंटरनेट स्पीड मिलेगी।
अगर आपको इस डिवाइस के बारे में पता नहीं है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी गई है। तो आइये जानते है।
डिवाइस कौन सा है और कीमत कितनी है?
जैसा की आपको पहले बताया गया है जिस डिवाइस के बारे में बात कर रहे है उसका नाम है वाईफाई एक्सटेंडर।
यह डिवाइस आपको मार्किट में आसानी से मिल जायेगा क्यूंकि ये मार्केट में अब बेहद ही आम हो गए हैं.
वाईफाई एक्सटेंडर की आकार की बात करे तो इसका आकार किसी मॉस्किटो रेपेलेंट मशीन जैसा होता है जिसे बस आपको पावर सॉकेट में प्लगइन करना होता है और फिर ऑन करना होता है।
ऑन होते ही अपने आप वाईफाई की स्पीड बढ़ने लगती है और घर के हर हिस्से में एक जैसी इंटरनेट हो जाती है।
वाईफाई एक्सटेंडर के मार्किट में कई सारे ऑप्शंस मौजूद है आप अपने घर के साइज और कमरों की संख्या के हिसाब से इनके अलग-अलग ऑप्शंस में से अपना पसंदीदा ऑप्शन खरीद सकते हैं.
डिवाइस की कीमत
अगर बात की जाये इसकी कीमत की तो इसकी कीमत ₹1500 से लेकर ₹4000 तक जाती है लेकिन इनमे ज्यादा फर्क नहीं होता है
लेकिन वाईफाई एक्सटेंडर की साइज जितनी बड़ी होती है उतना ही ज्यादा सिग्नल ये बूस्ट कर सकते हैं.
आप अपने घर के हिसाब से एक वाईफाई एक्सटेंडर ले सकते हैं.
इन्हे भी पढ़े

मेरा नाम Sarfraj Ansari है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। मेरा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी आपको मिलने वाली है।