नमस्कार, दोस्तों Tech2hindi.com में आपका स्वागत हैं। मेरा नाम सरफराज अंसारी है। मैं बिहार राज्य के एक छोटे से गांव का रहने वाला हु।
मैं इस Blog का Owner हूँ। और मैं अपने ब्लॉग पर रोजाना टेक्नोलॉजी से जुडी Updates को शेयर करते रहता हु,
मुख्य रूप से हिंदी में Blogging, काम के Software और भी छोटे – मोटे Tips And Tricks जो आपके काम आ सके. और साथ ही Make Money Online के बारे में भी जानकारी देता हु। जिससे की आप घर बैठे पैसा कमा सके.
वहीँ हम समय समय पर उन लेख को Update भी करते रहते हैं जिससे की हमारे द्वारा लिखी गयी कोई भी Content Outdated न हो जाये.
अगर आपको हमारे लेख में कही गड़बड़ी या पढ़ने परेशानी हो रही है तो आप एक बार हमसे जरूर Contact करे। जिससे हम इन्हें और भी आसान भाषा में बताने या समझने की कोशिश करेंगे।