Best Video Banane Wala Apps कौन-कौन है?

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका इस नए ब्लॉग आर्टिकल में इस आर्टिकल में आप जानेगे Best Video Banane Wala Apps कौन-कौन है?

क्या आपको भी वीडियो बनाना अच्छा लगता है अगर हाँ तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, इस आर्टिकल में आपके लिए Best Video Banane Wala Apps लेकर आये है जिसमे कई सारे बेतरीन-बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध है।

जैसा की आप जानते है पहले छोटो वीडियो हो या बड़ा वीडियो दोनों को बनाने या एडिट कारने के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत पढ़ती थी.

लेकिन Technology के इस दौर में कई सारे ऐसे Apps आ गए है जिनका उपयोग आप अपने स्मार्टफोन में भी कर सकते है और वीडियो बना सकते है।

तो अगर आप भी अपने मोबाइल में प्रोफेशनल वीडियो बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इस आर्टिकल में Best Video Banane Wala Apps के बारे में बताया गया है।

तो आइये बिना देरी किये शुरू करते है और जानते है Best Video Banane Wala Apps कौन-कौन है?

Best Video Banane Wala Apps

Video Banane Wala Apps

वैसे तो कई सारे Video बनाने वाले एप्प्स आपको Playstore और IOS मिल जायेंगे लेकिन उनमे कुछ फीचर्स नहीं होंगे। और आगे चलकर आपको वीडियो बनाने में परेशानी आयेगी, लेकिन अगर आपकी इच्छा हैं, की बेस्ट वीडियो बनाना हैं तो बनाना हैं।

तो फिर देर किस बात की आइये जानते है Best Video Banane Wala Apps कौन-कौन है?

Kinemaster

अगर आप अपने मोबाइल में प्रोफेशनल वीडियो बनाना चाहते है तो Kinemaster आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।  क्यूंकि इसमें Video Edit करने के लिए A To Z Features दिए गए है।

मैं आपको जितने भी वीडियो बनाने वाला एप्प्स बताने वाला हु उसमे से No-1 पर Kinemaster है। खसकर इसे Youtubers और Vloggers के लिए बनाया गया है।

Kinemaster काफी पॉपुलर वीडियो बनाने वाला एप्प्स है प्लेस्टोरे पर 100M से ज्यादा बार डाउनलोड हो चूका है और इसकी Rating 4.3 की हैं |

Kinemaster के Features

Kinemaster की सबसे खासबात यह है की इसमें आप 4k Format में Video Save कर सकते है।

इसके अलावा Kinemaster में Multiple Layers Color Adjustment Sound Effects,  Voice Changer जैसे कई फीचर्स है।

Filmorago

अगर आपको Kinemaster App पसंद नहीं आता है तो आप Filmorago का उपयोग कर सकते है। इसमें आपको वीडियो बनाने की हर प्रकार की सुविधा मिलेंगी क्यूंकि इसके फीचर काफी बेहतरीन है।

जिससे आप एक प्रोफेशनल वीडियो बना सकते हैं | इस App की प्लेस्टोरे पर डाउनलोड 50M+ की हैं, और रेटिंग 4.6 हैं।

Filmorago Features

  • Trim Or Cut
  • Background Music
  • Chroma Key
  • Filters
  • Overlays
  • Reverse Video
  • Slow Motion
  • Fast Motion
  • Text And Titles

Power Director

Power Director एप्प भी काफी फेमस है। कई सारे Youtuber अपनी Video को Professional Look देने के लिए और Attractive बंनाने के लिए इसी App का इस्तेमाल करते है.

Power Director को प्लेस्टोरे से अभी तक 50 Million से भी ज्यादा बार Download किया जा चुका है और इस App की User Rating 4.5 Star है.

Power Director Features

  • Chroma Key
  • Glitch Effects
  • Transitions
  • Blending Modes
  • Text To Video
  • Voiceover
  • Backgroud Music
  • Adjust Brightness
  • Stickers

Inshot – Video Editor And Video Maker

यह एप्प भी काफी पॉपुलर है इसमें बोहोत सारे फीचर्स है। इस एप्प की मदद से आप अपने वीडियो का Background Change कर सकते हैं

Video का Background बदलने के लिए इसमें आपको बहुत सारे कलर्स भी मिलते है। इस एप्प की मदद से आप बोहोत अच्छी Video Editing कर सकते है।

Inshot App को प्लेस्टोरे पर (100 Million) से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस एप्प की यूजर रेटिंग 4.8 स्टार है जो की काफी अच्छा माना जाता है।

Inshot – Video Editor And Video Maker

  • Video Splitter
  • Video Trimmer
  • Stylish Collage Layouts
  • Video Merger
  • Unique Filters
  • Colorful Backgrounds
  • Blur Background
  • 1000+ Stickers
  • Video Maker With Music
  • Add Text On Video

Videoshow – Video Editor

यह एक बहुत ही लाइटवेट एप्प है इस एप्प की मदद से आप अपने वीडियो की इंट्रो बना सकते है इसके अलावा इसमें प्रोफेशन वीडियो एडिटिंग भी कर सकते है।

VideoShow को प्लेस्टोरे से 100 Million से भी ज्यादा बार Download किया जा चुका है और इस एप्प को यूजर रेटिंग 4.6 स्टार है।

Google Pay अकाउंट कैसे बनाये

 

VideoShow Features

  • Cut And Trim
  • Fast Motion
  • Slow Motion
  • Reverse Video
  • Background Music
  • Voice-Over
  • Transition
  • Stickers
  • Filters

Canva – (Online Editor)

Canva का उपयोग खासकर फोटो एडिटिंग के लिए किया जाता है क्यूंकि पहले इसमें वीडियो एडिटिंग का ऑप्शन नहीं था

लेकिन हालही में इसमें Video एडिटिंग का Feature भी जोड़ दिया गया है।

इस फीचर की मदद से आप व्हाट्सप्प स्टेटस, Youtube Shots, Instagram Videos, Tiktok Videos आदि बना सकते है।

Canva Features

  • Canva 100% Free
  • इसका उपयोग मोबाइल के साथ-साथ Computer या Laptop में भी कर सकते है।
  • Transitions
  • Cut
  • Trim
  • Playstore 4.5% Rating

Google पर अपना Photo कैसे डालें

Film Maker Pro – Video Banane Wala Apps

अगर आप एक ऐसा एप्प ढूंढ रहे है जिसमे पूरा फिल्म ही बन जाये तो आपके लिए Film Maker Pro बेस्ट एप्प हैं।

क्योंकि इसकी मदद से आप एक छोटी सी Film बना सकते हैं। इसमें वीडियो एडिटिंग के लिए काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स है।

इस एप्प को Playstore से 10M से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और यूजर रेटिंग 4.4 हैं।

Film Maker Pro Features

  • Video Intro
  • Music & Sound Effects
  • 50+ Filter
  • Background Blur 30+ Transitions
  • Video Trimmer And Cutter
  • Slow-Fast Motion

Gopro Quick

यह वीडियो एडिटिंग एप्प खासकर उन लोगो के लिए है जो YouTube पर Vlog बनाते है।

इस एप्प का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है इसमें बिना किसी Video Editing Experience के One Tap में Video बना सकते है।

GoPro की खास बात यह है की इसमें Royalty-Free म्यूजिक मिलते है। यानि इसमें दिए गए Music Tracks का इस्तेमाल आप Video बनाने में कर सकते है।

Gopro Quick Features

  • Filters
  • Contrast
  • Shadows

Google Pay से पैसे कैसे Transfer करे

Video Editor

अगर आपको वीडियो एडिटिंग की थोड़ी भी जानकारी नहीं है और आप वीडियो एडिट करना चाहते है तो यह App आपके लिए Best है।

इसमें आपको वीडियो बनाने के लिए बहुत आसान-आसान फीचर्स मिलते हैं, जो बिलकुल फ्री हैं।

इस App को प्लेस्टोरे से अभी तक 10M+ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसकी यूजर रेटिंग 3.4 की हैं।

Viva Video Editor

यह एप्प खसकर उन लोगो के लिए है जो अपने नार्मल वीडियो में Slow Motion, Fast motion, Background Music, Background Blur जैसे ढेरों फीचर्स ऐड करके एडिट करना चाहते है।

आपको बता दे इस एप्प से वीडियो एडिट करने पर वीडियो में वॉटरमार्क आ जाता है और अगर आप वॉटरमार्क हटाना चाहते है तो आपको इस एप्प को Purches करना पड़ेगा।

Viva Video Editor को Playstore से 100M से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका हैं और इसकी यूजर रेटिंग 4.5 की हैं।

FAQ

फोटो पर गाना लगाने का कौन सा ऐप है?

फोटो पर गाना लगाने का सबसे बेस्ट एप्प Slideshow With Photos And Music है। इसे आप PlayStore से डाउनलोड कर सकते है।

फोटो से वीडियो बनाने के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?

Kinemaster, Video Maker & Photo Music, Pixgram

आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की अब आप ये समझ गए होंगे की Best Video Banane Wala Apps कौन-कौन है? मेरा आप सब से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, इससे सबको जानकारी मिलेगी और सब अपना वीडियो मोबाइल से Edit कर पाएंगे।

One thought on “Best Video Banane Wala Apps कौन-कौन है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *