तो दोस्तों, स्वागत है आपका इस नए ब्लॉग पोस्ट में इस पोस्ट में आप जानेगे BMLT के बारे की BMLT Course क्या है? (BMLT Course Details In Hindi), BMLT कोर्स कैसे कर सकते है? BMLT के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और BMLT कोर्स करने के बाद कितना सैलरी मिल सकता है?
तो दोस्तों, आज कल फ्यूचर बनाने के लिए केवल सरकारी नौकरी ही नहीं है बल्कि इसके अलावा ऐसी कई सारी कोर्सेज है जिसे करके आप अपना फ्यूचर बना सकते है।
वैसे तो आप लोगो को कई सारी कोर्सेज के बारे में पहले से ही बताया गया है लेकिन जिन्हे मेडिकल फील्ड में मन लगता है और जन सेवा करना चाहते है तो उनके लिए आज एक कोर्स के बारे में बताने वाला हु जिसे करके आप अपना फ्यूचर मेडिकल के फील्ड में बना सकते है।
अब आप सोच रहे होंगे की अगर मेडिकल फील्ड में जाना ही है तो क्यों न MBBS कर लेते है लेकिन ऐसा नहीं MBBS के अलावा भी Medical के कई सारी कोर्सेज है और उन्ही कोर्सेज में से एक है BMLT।
अगर आप Medical में रूचि रखते है तो आपने कभी न कभी BMLT का नाम जरूर सुना होगा। अगर आप BMLT के नाम सुने है और इसके बारे में थोड़े जानते है तो अच्छी बात है,
लेकिन जिन्हे BMLT के बारे में बिलकुल भी पता नहीं है उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्यूंकि आज के इस ब्लॉग में मैं आप लोगो को BMLT Course Details In Hindi के बारे में सारी जानकरी देने वाला हु।
इसलिए आप से गुजारिश है की इस ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से पढ़िए और अपने दोस्तों को इसके बारे में बताइये। तो आइये बिना देरी किये सुरु करते है और जानते है BMLT Course Details In Hindi के बारे में
CBI क्या है और कैसे बने? योग्यता, सैलरी
BMLT कोर्स क्या है? (BMLT Course Details In Hindi)
BMLT का फुल फॉर्म Bachelor in Medical Laboratory Technology होता है। यह 3 साल 6 महीने का कोर्स है जिसमे 3 साल तक कोर्स का Syllabus पढ़ाया जाता है और 6 महीने की इंटरशिप होती है।
इस कोर्स के अंतगत स्टूडेंट्स को बीमारियों की डायग्नोसिस, ट्रीटमेंट और प्रीवेंशन के बारे में पढ़ाया और सिखाया जाता है।
अगर आसान भाषा में कहे तो किसी व्यक्ति को कौन-सी बीमारी हुई है उस बीमारी को कैसे रोक सकते है, रोकने के लिए कौन सी मेडिसिन देना चाहिए इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाती है।
आपको बात दे की BMLT कोर्स एक पैरामेडिकल का कोर्स है और यह बैचलर डिग्री कोर्स है इसका मतलब है कि अगर आप इस कोर्स को कर लेते हैं तो आप लैब टेक्नीशियन भी बन सकते हैं।
BMLT का फुल फॉर्म क्या होता है? (BMLT Full Form)
BMLT का फुल फॉर्म Bachelor in Medical Laboratory Technology होता है। जिसे हिंदी में लैब तकनीशियन कहा जाता है।
MCA क्या है और इसके फायदे क्या है?
BMLT कोर्स करने के लिए योग्यता?
अगर आप BMLT कोर्स करना चाहते है और आप इसके योग्यता के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दू की BMLT कोर्स करने के लिए कुछ खास योग्यता की जरूरत नहीं है और जिन योग्यताओं की जरूरत होती है उनकी जानकारी निचे दी गई है :-
- BMLT कोर्स करने लिए सबसे पहले आपको साइंस स्ट्रीम से 12th पास करना होगा।
- BMLT कोर्स में एडमिशन लेने के किये 12th में कम से कम 50% से 60% मार्क्स होने चाहिए
- इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
तो दोस्तों ये तो आप समझ गए की BMLT Course क्या है? इसका फुल फॉर्म क्या होता है और BMLT कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? चलिए अब जान लेते है की BMLT कोर्स कैसे करे?
EMI क्या है और EMI कैसे करते है?
BMLT कोर्स कैसे करे?
अगर आप BMLT कोर्स करना चाहते है तो आप 2 प्रकार से कॉलेज में एडमिशन ले सकते है पहला एंट्रेंस एग्जाम के जरिये और दूसरा है डायरेक्ट। चलिए एक -एक करके जानते है इनके बारे में
एंट्रेंस एग्जाम के जरिए
- सबसे पहले कॉलेज या इंस्टीट्यूट द्वारा जारी किए गए एप्लीकेशन फॉर्म भरकर अप्लाई करना होता है।
- उसके बाद इंस्टीट्यूट द्वारा निर्धारित समय अवधि पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।
- प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आने पर यूनिवर्सिटी कट ऑफ मेरिट लिस्ट जारी करती है।
- यदि कैंडिडेट का नाम मेरिट लिस्ट में है तो वह उस कॉलेज में एडमिशन के एलिजिबल हो जाता है।
कुछ कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम के जरिए BMLT कोर्स में एडमिशन होती है और कुछ कॉलेजो में 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर एडमिशन दिया जाता है।
इसलिए जरूरी है कि आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं आप उस कॉलेज के यहाँ जाये और एडमिशन प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें।
CS क्या है और इसमें करियर कैसे बनाये?
BMLT Course Syllabus
जैसा की आपको पहले बताया गया है की BMLT कोर्स 3 साल का होता है और इसमें 6 सेमेस्टर होते है। जिनमे ये सारे Subject पढ़ाये जाते है।
Semester 1 (1st Year)
- Human Anatomy -1
- Human Physiology-1
- Biochemistry-1
- Health Education and Health Communication
- PC Software Lab
- Human Anatomy-1 Lab
- Human Physiology-1 Lab
- Biochemistry-1 Lab
Semester 2 (1st Year)
- Human Anatomy-2
- Human Physiology-2
- Biochemistry-2
- Bio-Medical Waste Management
- Human Anatomy-2
- Practical: Human Physiology-2
- Practical: Biochemistry-2
- Communication Lab
Semester 3 (2nd Year)
- Pathology-1
- Clinical Haematology-1
- Microbiology-1
- Immunology & Serology-1
- Histopathology & Histotechniques-1
- Clinical Haematology-1 Lab
- Microbiology, Immunology & Serology-1 Lab
- Histopathology & Histotechniques-1 Lab
Semester 4 (2nd Year)
- Pathology-2
- Clinical Haematology-2
- Microbiology-2
- Immunology & Serology-2
- Histopathology & Histotechniques-2
- Clinical Haematology-2 Lab
- Microbiology, Immunology & Serology-2 Lab
- Histopathology & Histotechniques-2 Lab
Semester 5 (3rd Year)
- Immunohematology & Blood Banking
- Clinical Enzymology & Automation
- Parasitology & Virology
- Diagnostic Cytology
- Principles of Lab Management & Medical Ethics
- Clinical Enzymology Lab
- Parasitology & Virology Lab
- Diagnostic Cytology Lab
Semester 6 (3rd Year)
- Clinical Endocrinology & Toxicology
- Advanced Diagnostic Techniques
- Diagnostic Molecular Biology
- Clinical Endocrinology & Toxicology Lab
- Advanced Diagnostic Techniques Lab
- Diagnostic Molecular Biology Lab
- Internship Project
डॉक्टर कैसे बने – पूरी जानकारी हिंदी में
BMLT के जॉब अवसर
अगर आप BMLT कोर्स करने के बाद Job अवसर के बारे में सोच रहे है तो आपको बता दू BMLT कोर्स कम्पलीट करने के बाद आपके पास बहुत सारे जॉब अवसर होते है। जो की निचे दिए गए है :-
- मेडिकल टेक्नीशियन
- लैब टेक्नीशियन
- सिस्टम एनालिस्ट
- स्कूल टीचर
- रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैब असिस्टेंट
- हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर
- लैब मैनेजर
- लैब सुपरवाइजर
- एजुकेशनल कंसलटेंट
FAQ’s
BMLT कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलती है।
BMLT कोर्स की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है की आप किस क्षेत्र में और कौन सा पद पर काम कर रहे है। फिर भी अगर अनुमान लगाया जाये तो BMLT कोर्स करने के बाद स्टार्टिंग में आपको 15 से 20 हजार रूपए तक होती है और जैसे-जैसे काम करते है और काम की एक्सपीरियंस होती है वैसे-वैसे आपकी सैलरी बढ़ती जाती है।
BMLT कोर्स कितने साल का होता है?
BMLT कोर्स 3 साल 6 महीने का होता है जिसमे 3 साल तक BMLT का सिलेबस पढ़ाया जाता हो और 6 की इंटरशिप होती है।
BMLT के बाद कौन सा कोर्स कर सकते है?
अगर आप BMLT के बाद कोई और कोर्स करना चाहते है तो आप निचे दिए गए कोर्सेज में से कोई एक कोर्स कर सकते है :-
MMLT
M.Sc
M.Sc
M.Sc
M.Sc
PGD
M. Sc
आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की अब आप ये समझ गए होंगे की BMLT Course क्या है? (BMLT Course Details In Hindi), BMLT कोर्स कैसे कर सकते है? BMLT के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और BMLT कोर्स करने के बाद कितना सैलरी मिल सकता है?
मेरा आप सब से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, इससे सबको जानकारी मिलेगी और सब जागरूक होंगे।
यदि आपके मन में इस Article को लेकर किसी भी प्रकार का Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस आर्टिकल में कुछ सुधार होनी चाहिए तो आप निचे Comment कर सकते हैं।
[…] BMLT Course क्या है और इसे कैसे कर सकते है? […]