तो दोस्तों स्वागत है आपका इस नए ब्लॉग आर्टिकल में इस आर्टिकल में आप जानेगे CHO Full Form in Hindi: CHO क्या है और कैसे बने, CHO की सैलरी कितनी होती है, CHO के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, और क्या CHO सरकारी नौकरी है? इन सब के बारे में आज हम बात करेंगे।
अगर आप एक स्टूडेंट और अपना फ्यूचर मेडिकल की फील्ड में बनाना चाहते है तो आप बेझिझक CHO कोर्स कर सकते है क्यूंकि अभी के समय में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत सभी राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रो में Community Health Officer को डॉक्टर के रूप में नियुक्त किया जा रहा है।
इसका मुख्य उद्देश्य, प्राइमरी हेल्थ सेंटर के लोगों के लिए बेहतर से बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना है।
तो अगर आप मेडिकल की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप CHO कोर्स कर सकते है।
यदि आप CHO कोर्स करना चाहते है लेकिन आपको CHO में बारे में कुछ जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं क्यूंकि आज के इस ब्लॉग मैं आपको CHO से जुडी पूरी जानकारी देने वाला हु,
जैसे :- CHO Full Form in Hindi: CHO क्या है और कैसे बने, CHO की सैलरी कितनी होती है, CHO के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, क्या CHO सरकारी नौकरी है, और CHO की सैलरी कितनी मिलती है? तो आइये बिना देरी किये शुरू करते है और जानते है
BMLT Course क्या है और इसे कैसे कर सकते है?
CHO क्या है?
CHO का पूरा नाम Community Health Officer है, जिसे हिंदी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के नाम से जाना जाता है। आपको बता दे की
भारत सरकार द्वारा शुरू गई जो आयुष्मान भारत योजना थी जो देश भर के ग्रामीण क्षेत्रो में मुफ्त में दवा प्रदान करती थी जिसे स्वास्थ्य उपकेंद्र कहा जाता था।
उसे आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत Health एंड Wellness Center में बदल दिया गया है।
जिसकी वजह से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक विशेष पद को शामिल किया गया है जिसे CHO कहा जाता है।
CHO का फुल फॉर्म क्या होता है? (CHO Full Form)
CHO का फुल फॉर्म Community Health Officer (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) है, जिसे हिंदी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के नाम से भी जाना जाता है।
BA Course क्या है और कैसे करे? फीस, योग्यता, सैलरी
CHO बनने की योग्यता?
अगर आप अपना करियर मेडिकल के फील्ड बनाना चाहते और CHO बनना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए की CHO बनने की क्या योग्यता होती है? दोस्तों, आपको बता दे की CHO बनने के लिए वैसे तो कुछ योग्यता की जरूरत नहीं और जिन योग्यताओं की जरूरत होती है उनकी जानकारी निचे दी गई है :-
- CHO बनने के लिए सबसे पहले मान्यता प्राप्त संस्थान या कॉलेज से BSc Nursing, GNM Nursing, BAMS, Post Basic Nursing की डिग्री होनी चाहिए।
- यदि उम्मीदवार चाहे तो GNM की डिग्री लेकर CHO के पद के लिए खुद को योग्य बना सकता है।
- CHO बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष की बिच होनी चाहिए
- आपको बता दे की स्वास्थ्य के क्षेत्र में Nursing Officer के तौर पर काम करने के लिए आपके पास कम से कम 2 साल का अनुभव होना जरूरी है।
इसके अलवा इस पद की नौकरी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भी भरा जाता है। फॉर्म की फीस रु. 200/- से रु. 500/- के बीच में होती है। आरक्षित लोगों के लिए इस फीस में छूट भी मिलती है।
ये तो आप समझ गए की CHO Full Form in Hindi: CHO क्या है, CHO बनने की क्या योग्यता है? चलिए अब जान लेते है की CHO कैसे बन सकते है?
Software Engineer कैसे बने? योग्यता, सैलरी, जॉब
CHO कैसे बने?
CHO बनने के लिए सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की पढाई पूरी करनी है। आप किसी भी सब्जेक्ट (साइंस, आर्ट, कॉमर्स) से इंटरमीडिएट की पढाई पूरी कर सकते है।
10+2 की पढाई पूरी करने के बाद आपको इनमे (BSc Nursing, GNM Nursing, BAMS) से किसी एक कोर्स को करना होगा
यदि आप BSc Nursing कर रहे हैं तो आपको उसमें Physics, Chemistry और Biology Subject लेना अनिवार्य होता है।
बताये गए कोर्स में से किसी एक कोर्स करने के बाद Online फॉर्म भरे जाते है और एग्जाम होती है,
जिसमे चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग, मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग, बेसिक एनाटॉमी एवं फिजियोलॉजी आदि विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।
परीक्षा में पास हुए छात्रों को हेल्थ एंड वैलनेस की 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है और ट्रेनिंग के दौरान वेतन भी दी जाती है।
6 महीने की टर्निंग के बाद आपको नौकरी मिल जाती है। आपको बता दे की हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का चयन आप अपने हिसाब से कर सकते हैं।
EMI क्या है और EMI कैसे करते है?
CHO का क्या काम होता है?
अगर बात की जाये CHO की कार्य की तो इनका मुख्य कार्य ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं उपलब्ध करवाना है,
इसके साथ-साथ मरीजों का इलाज करना और गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित उचित सलाह देना है।
इसके अलावा दुर्घटना की स्थिति में प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाते हुए आगे बड़े अस्पताल में गंभीर परिस्थिति में मरीजों को ट्रांसफर करना।
CHO का सिलेबस
-
Nursing Subject Details
- सामुदायिक फार्मेसी और स्वास्थ्य शिक्षा।
- क्लीनिक फार्मेसी और अस्पताल।
- शरीर क्रिया विज्ञान एवं मानव संरचना विज्ञान।
- सामुदायिक फार्मेसी एवं स्वास्थ्य शिक्षा।
- नर्सिंग के बुनियादी।
- नर्सिंग प्रबंधन।
- नर्सिंग में कंप्यूटर।
- जीव रसायन।
- नर्सिंग के medical-surgical।
- कीटाणु विज्ञान।
- सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग।
- मनोविज्ञान।
- पर्यावरण स्वच्छता।
- मानसिक स्वास्थ्य इत्यादि।
-
अंग्रेजी विवरण और सामान्य जागरूकता
- Current affair and Latest General Awareness.
- Indian history.
- Indian geography.
- International sports.
- Indian parliament.
- Latest civics.
- General Science.
- Famous place in India.
- Latest economic update.
- Famous days and dates.
- Latest trending news.
- Time distance.
- Fill in the blanks.
- Sentence improvements.
- Simple interest.
- Joining sentence etc.
-
सामान्य योग्यता विवरण
- अनुपात और अनुपात।
- औसत।
- अंकगणित तर्क।
- समस्या को सुलझाना।
- समय और दूरी।
- आयाम।
- लाभ हानि।
- वर्क्स एंड टाइम्स
RDX क्या है RDX का उपयोग कहाँ होता है?
CHO की सैलरी कितनी होती है?
अगर आप CHO बनना चाहते है तो आपके दिमाग में ये जरूर आया होगा की CHO बनने के बाद मंथली कितना सैलरी मिलेगा या मिल सकता है?
आपको बता दे अगर आप CHO के पद पर कार्य कर रहे है या कार्य करने वाले है तो आपको शुरू में 25000 से 30000 रूपए मंथली दी जाती है।
हालाँकि ये सैलरी अलग-अलग राज्य के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है.
FAQ’s
क्या CHO सरकारी नौकरी है?
हाँ, अगर आप ये सोच रहे है की क्या CHO सरकारी नौकरी है तो हाँ यह एक सकरी नौकरी है जिसे नेशनल हेल्थ मिशन के तहत सभी राज्य में चलाई जा रही है।
CHO अधिकारी क्या होता है?
CHO अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी होता है।
CHO का वेतन क्या है?
CHO का वेतन 25000 से 30000 रूपए होता है।
आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की CHO Full Form in Hindi: CHO क्या है और कैसे बने? CHO की सैलरी कितनी होती है? CHO के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, क्या CHO सरकारी नौकरी है? और CHO की सैलरी कितनी मिलती है?
मेरा आप सब से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, इससे सबको जानकारी मिलेगी और सब जागरूक होंगे।
अगर आपको इस ब्लॉग पोस्ट में कही भी थोड़ी सी भी दिक्कत या कमी दिखाई दे रही है या आप कुछ पूछना चाहते है तो आप निचे Comment कर हमे बता सकते है। हम 24 घंटे के अंदर रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे।