नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस नए लेख में इस लेख में आप जानेगे की Computer में स्क्रीनशॉट कैसे ले?
जैसा की आपको पता है आज कल हर काम Computer से हो रहा है ऐसे में कही कही किसी इमेज को हमें डाउनलोड करना पड़ता है,
वैसे तो कुछ इमेज डाउनलोड हो जाते है लेकिन कुछ इमेज को डाउनलोड नहीं हो पाते तो ऐसे हमें केवल एक ही रास्ता दिखाई पड़ता है जिसका नाम है स्क्रीनशॉट।
अगर आपको पता है की Computer में स्क्रीनशॉट कैसे लेना तो ठीक नहीं तो आप इस लेख को पूरा पढ़िए इसमें Computer में स्क्रीनशॉट लेने के कई तरीके बताये गए है।
मुझे लगता है अगर आपको पता भी की Computer में स्क्रीनशॉट कैसे ले? तो भी इस लेख को पढ़िए हो सकता है आपको इस लेख में कुछ नया सिखने को मिल जाये।
आप जानते है की मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेना कितना आसान है लेकिन Computer में स्क्रीनशॉट लेना उतना आसान नहीं है। यदि आप सोच रहे है की अलग-अलग कंपनी के Computer में Screenshot लेने के अलग-अलग तरीके होंगे तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है,
सारे कंपनी के कंप्यूटर या लैपटॉप में एक ही तरह से स्क्रीनशॉट लेते है। तो आज के इस लेख में मैं आपको ऐसे 5 तरीके बताने वाला जिससे आप किसी भी कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में स्क्रीन शॉट ले सकते है। तो आइये जानते है
Contents
Computer में स्क्रीनशॉट कैसे ले?
वैसे तो Computer में स्क्रीनशॉट लेने के कई तरीके है लेकिन मैं आपको केवल 5 तरीके बताने वाला हु जो काफी अच्छे और आसान है। तो आइये जानते उन 5 तरीको के बारे में
Ms Paint की मदद से स्क्रीनशॉट कैसे ले?
- सबसे पहले उस भाग को ओपन करे जिस भाग का आप Screenshots लेना चाहते है।
- और फिर उसके बाद अपने Keyboard में स्थित Print Screen को बटन प्रेस करे।
- अब अपने कंप्यूटर में Ms Paint को ओपन करे।
- और Keyboard में Ctrl+V प्रेस करे।
- स्क्रीन शॉट आपके सामने आ जायेगा
Shortcut Key से स्क्रीन शॉट कैसे ले?
- सबसे पहले अपने कीबोर्ड में Window + PrtScr बटन को प्रेस करे।
- उसके बाद My Computer को ओपन करे
- अब Pictures पे क्लिक करे
- फिर स्क्रीन शॉट फोल्डर को ओपन करे
- उसमे आपको Screenshot Picture दिख जायेगा।
स्निप्पिंग टूल से स्क्रीन शॉट कैसे ले?
स्निप्पिंग टूल यह कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट लेने का दूसरा आसानी और बेस्ट तरीका है। यदि आपके Computer में पहले से विंडो 7 , विंडो 8 या फिर विंडो 10 इनस्टॉल है
तो आपके Computer में पहले से ही स्निप्पिंग टूल इनस्टॉल मिल जायेगा। स्निप्पिंग टूल की एक खासियत ये है की इससे आप सिलेक्टेड चीजों का स्क्रीन शॉट ले सकते है।
अगर आप स्निप्पिंग टूल की मदद से Screenshot लेना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
- लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाये? [2022]
- Computer में पासवर्ड कैसे लगाते है?
- Computer के 6 Best शॉर्टकट की
स्निप्पिंग टूल से स्क्रीन शॉट कैसे ले?
- सबसे पहले अपने कीबोर्ड में Window का बटन दबाके Snipping tool सर्च करे
- उसके बाद स्निप्पिंग टूल ओपन करे और NEW पे क्लिक करे।
- अब राईट क्लिक दबाये रखे और स्क्रीन सेलेक्ट करे
- अब राईट क्लिक छोड़ दे
- अब स्क्रीन शॉट को Save पे क्लिक करके Save कर ले।
Ms Word की मदद से स्क्रीन शॉट कैसे ले?
- सबसे पहले आप अपनी कंप्यूटर स्क्रीन के जिस भाग का Screenshots लेना चाहते है। उसे ओपन करे।
- उसके बाद अपने Keyboard में Print Screen का बटन प्रेस करे।
- इसके बाद अपने कंप्यूटर में Ms Word को ओपन करे।
- और Keyboard Shortcut Key. Ctrl+V प्रेस करे।
- अब Screenshot ओपन हो जाएगा।
Lightshot सॉफ्टवेयर से स्क्रीन शॉट कैसे ले?
- सबसे पहले अपने Computer में Lightshot सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें।
- डाउनलोड करने के बाद इसे अपने Laptop/PC में इंस्टॉल करें।
- इंस्टॉल होने के बाद आप अपने Computer का PrtScr बटन प्रेस करे।
- इतना करते ही Lightshot सॉफ्टवेयर Activate हो जाएगा।
- अब आपके सामने एक एरो आ जायेगा। आप इस एरो की सहायता से जिस भी भाग का Screenshot लेना चाहते है। Screenshot ले सकते है।
- यदि आप Screenshot को Save करना चाहते हैं, तो आप Ctrl+S को दबा कर सेव कर सकते हैं।
आपने क्या सीखा
अब मुझे उम्मीद है की अब आप ये समझ गए होंगे की Computer में स्क्रीनशॉट कैसे ले? (How to take screenshot in windows computer tutorial in hindi),
Ms Paint की मदद से स्क्रीनशॉट कैसे ले? Shortcut Key से स्क्रीन शॉट कैसे ले? स्निप्पिंग टूल से Screenshot कैसे ले? Ms Word की मदद से Screenshot कैसे लें? और Lightshot से Screenshot कैसे लें?
मेरा आप सब से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, ताकि इससे किसी की मदद हो सके,
यदि आपके मन में इस लेख को लेकर किसी भी प्रकार का Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस लेख में कुछ सुधार होनी चाहिए या इसके बारे में और लिखा जा सकता है तो आप नीच Comments लिख सकते हैं।