Ek Number Se Do Phone Me Whatsapp Kaise Chalaye – फिलहाल सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp पर यूजर्स को ढेरों नए- नए फीचर्स मिल रहे है,
और अब एक और नया फीचर है जिसका नाम है कंपैनियन मोड इस फीचर की मदद से दो फोन्स में एक ही नंबर से वॉट्सऐप इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आपके पास दो मोबाइल है और आप चाहते है की एक ही नंबर से दोनों मोबाइल में Whatsapp यूज़ करे तो ऐसा आप आसानी से कर सकते है।
अब तक मल्टी-डिवाइस फीचर के साथ केवल डेस्कटॉप पर ही एक नंबर से लॉगिन कर पाते थे, लेकिन अब मोबाइल डिवाइसेज के साथ भी ऐसा किया जा सकता है।
व्हाट्सप्प में मिलने वाले नए फीचर जिसका नाम है ‘कंपैनियन मोड’ की मदद से एक से ज्यादा मोबाइल डिवाइसेज में एक ही नंबर से वॉट्सऐप चला सकते है।
फ़िलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है और उसके बाद सभी यूजर्स को ये फीचर्स मिलने लगेगा।
अगर आपको इसे इस्तेमाल करना है तो वॉट्सऐप बीटा प्रोग्राम जॉइन करना होगा।
बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बने
व्हाट्सप्प बीटा प्रोग्राम को ज्वाइन करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर ऐप पेज पर जाना होगा
उसके बाद ‘Join Whatsapp Beta’ सर्च करना होगा।
अगर प्रोग्राम फुल नहीं है तो आपको बीटा वर्जन का हिस्सा बनने का विकल्प मिल जाएगा।
ऐसा करने के बाद आपको सबसे पहले व्हाट्सअप की ये नए फीचर्स मिलेंगे।
अब फॉलो करे ये आसान स्टेप्स
सबसे पहले आपको दोनों मोबाइल में वॉट्सऐप बीटा वर्जन इंस्टॉल करना होगा।
उसके बाद प्राइमरी डिवाइस में अपने नंबर से लॉगिन करना होगा।
दूसरे डिवाइस में ऐप ओपेन करने के बाद आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
Step 1. वॉट्सऐप बीटा के लिए दोनों फ़ोन में साइन-अप करना होगा फिर आपको प्राइमरी फोन में ऐप ओपेन करनी होगी।
Step 2. उसके बाद सबसे ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करने के बाद ‘Link A Device’ विकल्प मिल जाएगा।
Step 3. अब कंपैनियन मोड में ‘लिंक डिवाइस’ विकल्प पर क्लिक करे फिर आपको एक QR कोड दिख जाएगा।
Step 4. दूसरे मोबाइल में वॉट्सऐप ओपेन करने के बाद आपको लिंक्ड डिवाइसेज सेक्शन में जाना होगा और यह QR कोड स्कैन करना होगा।
Step 5. एक बार दोनों मोबाइल में Sync होने के बाद दोनों ही मोबाइल पर एक ही वॉट्सऐप इस्तेमाल किया जा सकेगा।
कंपैनियन मोड को वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.22.24.18 और इसके बाद वाले वॉट्सऐप वर्जन्स का हिस्सा बनाया गया है।
हालांकि, यह फीचर सीमित यूजर्स को ही मिल रहा है और सभी के लिए रोलआउट नहीं किया गया है।
इन्हे भी पढ़े
- Iphone असली है या नकली कैसे पता करे?
- एंड्रॉइड से आईओएस में Transfer कैसे करें?
- मोबाइल की Speed कैसे बढ़ाये?

मेरा नाम Sarfraj Ansari है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। मेरा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी आपको मिलने वाली है।