नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस नए आर्टिकल में इस आर्टिकल में आप जानेगे की Facebook पर किसी को Block और Unblock कैसे करे?
Facebook पर किसी को Block और Unblock काफी आसान है लेकिन पता न होने के कारन थोड़ा मुश्किल लगता है। अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे यानि आपके पास मोबाइल या लैपटॉप है और अगर मोबाइल या लैपटॉप है तो उसमे जरूर Facebook होगा।
क्यूंकि Facebook मोस्ट पॉपुलर अप्प्स में से एक है। दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले अप्प्स में इसका भी नाम बेसुमार है। क्यूंकि फेसबुक को Play Store से 500cr से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है.
इसकी अगर Monthly Active Users की बात की जाये तो इसकी Monthly Users 2.19 Billion हर महीने के है। कभी-कभी कोई फ्रेंड या कोई अन्य user फेसबुक पर Message करके परेशान करते रहते है,
ऐसे में गुस्सा तो जायज है लेकिन करे तो करे क्या। इसीलिए मैं आप लोगो को इस आर्टिकल में बताने वाला हु की अगर कोई आपको परेशान करे तो उसे Facebook पर कैसे Block और Unblock करे?
यदि आप जानना चाहते है की Facebook पर किसी को Block और Unblock कैसे करे? तो अंत तक बने रहिये इस आर्टिकल में इस आर्टिकल में Step By Step बताया गया है की Facebook पर किसी को Block और Unblock कैसे करे?
तो आइये शुरू करते है लेकिन शुरू करने से पहले मैं आपको मैं आपको एक बात बता दू की मैं जो Steps बताने वाला हु ये खासकर Computer में इस्तेमाल होने वाले Facebook के लिए है। आप चाहे तो अपने मोबाइल में भी कर सकते है.
Contents
Facebook पर किसी को Block और Unblock कैसे करे?
जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया है की Facebook पर किसी को Block और Unblock करना काफी आसान है।
यदि आपको कोई बार बार परेशान करता है तो आप उसे हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते है। फिर वह व्यक्ति ना आपकी Facebook ID को देख पायेगा और ना ही आपके फोटोज को देख पायेगा,
अगर आपको नहीं पता की Facebook पर किसी को Block और Unblock कैसे करे तो मैं आपको Step By Step बताने वाला हु। तो चलिए सबसे पहले ये जान लेते है की Facebook पर किसी को Block कैसे करे?
- Facebook Reel कैसे वायरल करे? [2022]
- Instagram पोस्ट को कैसे छिपाये?
- YouTube पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये? 2022 में
- [Best Trick 2022] WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को कैसे Recover करे
Facebook पर किसी को Block कैसे करे?
- सबसे पहले अपने फेसबुक को Login करे। उसके बाद आ जिस भी Friend को Block करना चाहते है उसके प्रोफाइल पर जाये।
- फ्रेंड के प्रोफाइल ओपन करने के बाद एक ‘More‘ का आप्शन (•••) तीन Dot दिखाई देंगे, उस पर क्लिक करे।
- आपको कई सारे Option दिखाई देंगे उनमे से Block पर क्लिक करे। फिर आपके सामने एक नई Window खुल जाएगी उसमे 2 Option होंगे Block’ और ‘Cancel’ उसमे से Block पर Click करे।
- बस इतना करने पर आपका Friend ब्लॉक हो जायेगा। जो आपको बार बार परेशान कर रहा था। अब वह friend न आपकी Photos देख पायेगा और नहीं Status।
अब आप ये तो समझ गए की Facebook पर किसी को Block कैसे करे? चलिए अब जान लेते है की Facebook पर Block को Unblock कैसे करे?
Facebook पर Block को Unblock कैसे करे? (How to Unblock Facebook friend)
यदि अपने को गुस्से में आकर किसी को Block कर दिया और अब आप चाहते है उसे Unblock करना। लेकिन आपको पता नहीं है की Block Friend को Unblock कैसे करते है तो आपको थोड़ी दिक्कत होगी,
लेकिन चिंता मत कीजिये क्यूंकि Facebook पर Block को Unblock कैसे करे? ये मैं बताऊंगा तो चलिए जानते है
- सबसे पहले अपने Facebook Account में login करे। उसके बाद आपको फेसबुक की Setting में जाये।
- Settings के Option पर क्लिक करने के बाद आपको कई सारे Option देखने को मिल जायेंगे। उनमें से आपको Blocking वाले आप्शन पर क्लिक करना है।
- Blocking आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उन सभी दोस्तों की लिस्ट आ जाएगी जिसे अपने पहले Block किया था।
- अब आप जिस फ्रेंड को Unblock करना चाहते है उसके सामने दिए गए Unblock के बटन पर क्लिक कर दें।
इतना करने पर आपका Facebook Friend फिर से Unblock हो जायेगा और वो आपकी सारी post और status देख पायेगा। साथ ही आप भी उसकी सारी Post और Status देख पाएंगे।
Facebook पर किसी को Block करने से क्या होता है?
Facebook पर किसको Block करने से वह आपकी पोस्ट और Status को नहीं देख पाता है। इसके साथ-साथ वह आपको न Tag कर पायेगा और न ही आपसे बात।
आपने क्या सीखा
अब मुझे उम्मीद है की अब आप ये समझ गए होंगे की Facebook पर किसी को Block कैसे करे? Facebook पर किसी को Block और Unblock कैसे करे? Facebook पर किसी को Block करने से क्या होता है?
मेरा आप सब से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, ताकि इससे किसी की मदद हो सके,
यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर किसी भी प्रकार का Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस आर्टिकल में कुछ सुधार होनी चाहिए या इसके बारे में थोड़ा और लिखा जा सकता है तो आप बेझिझक निचे Comment कर सकते है।
धन्यवाद