नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस नए आर्टिकल में इस आर्टिकल में आप जानेगे की Google पर अपना फोटो कैसे अपलोड करे?
वैसे तो आप लोग Google का इस्तेमाल पुरे दिन करते रहते है और कई फोटो और वीडियो देखते रहते है लेकिन क्या अपने कभी सोचा है की आपकी भी फोटो Google पर आ सकती है,
यह सुनकर कई लोग चौक गए होंगे लेकिन ये सच है आप अपना फोटो Google पर अपलोड कर सकते है। अब आप ये सोच रहे होंगे की वैसे तो Google पर फोटो अपलोड करने के कोई Option नहीं होते तो Google पर फोटो कैसे अपलोड करेंगे।
तो मैं इस बात से सहमत हु की Google पर फोटो अपलोड करने के कोई Option होते लेकिन कुछ और तरीके है जिससे आप अपना फोटो Google पर Upload कर सकते है।
आपको एक बात बता दू की गूगल, फेसबुक या कोई भी साईट आपको आपकी फोटो से नहीं जानती है वह जानती है आपके फोटो के निचे लिखे डिस्क्रिप्शन से
अगर आपको नहीं पता की Google पर अपना फोटो कैसे अपलोड करे? तो कोई बात भी क्यूंकि मैं आज इस आर्टिकल के माध्यम से Google पर फोटो अपलोड करने के 3 तरीके बताने वाला हु। तो चलिए शुरू करते है और जानते
Contents
Google पर अपना फोटो कैसे अपलोड करे?
जैसा की आपको पहले ही बताया गया है Google पर फोटो अपलोड करने के कोई ऑप्शन नहीं है लेकिन आप फिर भी अपना फोटो Google पर Upload कर सकते है।
लेकिन कैसे यही जानेंगे इस आर्टिकल में। Google पर Photo अपलोड करने के 3 बेस्ट तरीके है आइये बिस्तार से जानते है उन तरीको के बारे में।
सोशल मीडिया की सहायता से
अगर आप अपना फोटो गूगल पर देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले Social Media पर अकाउंट बनाना पड़ेगा। और अगर आपका अकाउंट पहले सी बना है तो और अच्छी बात है।
यदि आप जल्द से जल्द अपना फोटो Google पर देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले Social Media पर अपना फोटो अपलोड करना होगा
लेकिन फोटो अपलोड करते वक़्त कुछ बातो का धयान रखना होगा जैसे फोटो अपलोड करते वक़्त जिस भी फोटो को अपलोड कर रहे है,
उस फोटो का नाम बदलकर अपना नाम डाले और साथ ही साथ उस फोटो के डेस्क्रिप्शन में भी अपना नाम डाले। जिससे आपकी फोटो को खोजने में गूगल को आसानी हो।
एक बात और जब आप किसी भी सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter, Pintrest, Instagram पर फोटो अपलोड करे तो उसे प्राइवेट से हटाकर पब्लिक कर दे। जिससे आपकी फोटो Google में जल्दी दिखेगी।
Blog या Websites की मदद से
अगर आप अपनी फोटो को गूगल में जल्दी देखना चाहते है तो ये तरीका आपके लिए बिलकुल सही है। क्यूंकि इससे आप कुछ घंटो में अपना फोटो गूगल में अपलोड कर सकते है।
लेकिन इसके लिए आपको गूगल के फ्री वेबसाइट बनाने वाले प्लेटफार्म Blogspot या WordPress का भी इस्तेमाल करना होगा और फोटो को जल्दी Rank कराने के लिए थोड़ी SEO भी करनी होगी। जिसके बाद आप अपनी फोटो को Google में देख पाएंगे।
- Mobile से पैसा कैसे कमाए? हर महीने 15,000 से 20,000 तक [2022] में
- मोबाइल से Resume कैसे बनाये? 2022 के Best तरीका
- Ok Credit App क्या है? इसका उपयोग कैसे करे? Best Tips
- Facebook क्या है? Facebook के मालिक कौन है?
YouTube Channel की मदद से
अब आप सोच रहे होंगे की YouTube की मदद से अपना फोटो Google में कैसे दिखा सकते हैं। तो ऐसा सोचना आपके लिए जायज है।
लेकिन आपको बता दू की गूगल पर सिर्फ फोटो ही नहीं बल्कि यूट्यूब पर अपलोड की गई वीडियो भी रैंक करती है। और अगर आप अपना फोटो YouTube वीडियो के Thumbnail में लगाते है तो वो Google में दिखेगा।
इसीलिए अगर आप अपना फोटो Google में देखना चाहते है तो सबसे पहले एक YouTube Channel खोलिये और उसपर रेगुलर Thumbnail के साथ एक वीडियो अपलोड करिये।
आपने क्या सीखा
अब मुझे उम्मीद है की अब आप ये समझ गए होंगे की Google पर अपना फोटो कैसे अपलोड करे? वैसे तो मैंने Google पर फोटो अपलोड करने के 3 तरीके बताये है। लेकिन फिर भी आपको कोई और तरीका पता होगा तो Please, Comment में बता देना।
मेरा आप सब से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, ताकि इससे किसी की मदद हो सके,
यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर किसी भी प्रकार का Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस आर्टिकल में कुछ सुधार होनी चाहिए या इसके बारे में थोड़ा और लिखा जा सकता है तो आप बेझिझक निचे Comment कर सकते है।
धन्यवाद