नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका इस नए ब्लॉग आर्टिकल में इस आर्टिकल में आप जानेगे Google पर अपना Photo कैसे डालें – Google Par Apna Photo Kaise Dale
हम सभी चाहते है की हम अपना फोटो गूगल पर डाले क्यूंकि जब कोई हमारे बारे में गूगल पर सर्च करे तो हमारा फोटो गूगल पर दिखाए
Google में अपनी Photo कैसे Upload करे ये सवाल बहुत लोगो का है क्यूंकि वो चाहते है की उनका फोटो गूगल पर दिखाई दे।
लेकिन इंटरनेट के बारे में कम जानकारी के कारन वे अपना फोटो Google पर अपलोड नहीं कर पाते।
आपको बता दे की हम या आप Google या किसी भी सर्च इंजन पर अपना फोटो अपलोड नहीं कर सकते है।
क्यूंकि सर्च इंजन में ऐसा कोई फीचर्स होता ही नहीं है जिससे आप अपना फोटो अपलोड कर पाए।
लेकिन ऐसा नहीं है की आप अपना फोटो गूगल पर नहीं देख सकते है। गूगल पर अपना फोटो दिखाने के लिए किसी दूसरे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना होगा।
जहाँ पर हम फोटो डालेंगे तो हमारा अपना फोटो Google में दिखने लगेगा।
अगर आप Google Par Apna Photo Kaise Dale इसके बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्यूंकि इस आर्टिकल में Google पर अपना Photo कैसे डालें – Google Par Apna Photo Kaise Dale
इसके बार में पूरी जानकारी दी गई जिसे पढ़कर आप बड़े ही आसानी से अपना फोटो Google पर अपलोड कर सकते है।
तो आइये बिना देरी किये शुरू करते है और जानते है Google पर अपना Photo कैसे डालें – Google Par Apna Photo Kaise Dale
Google पर अपना Photo कैसे डालें – Google Par Apna Photo Kaise Dale
हम आपको 2 या 3 तरीके बताने वाले है जिससे आप अपना फोटो Google पर अपलोड कर सकते है और गूगल पर दिखा भी सकते है। तो आइये बिस्तर से जानते है।
Social Media की मदद से
आप में से ऐसा कोई नहीं होगा जो आज के समय में सोशल मीडिया का उपयोग न करता हो सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो सभी करते है या फिर करते होंगे और जब सोशल मीडिया इस्तेमाल करते होंगे तो उनपर अपना फोटो भी डालते होंगे।
लेकिन आपको इसके बारे में पता नहीं होगा की इन सोशल मीडिया के जरिये आप अपना फोटो गूगल पर कैसे अपलोड कर सकते है।
गूगल पर अपना फोटो दिखाने के लिए जो भी फोटो सोशल मीडिया पर डाली गई है उस फोटो में कुछ सेटिंग करनी पड़ती हैं। उसके बाद वो फोटो आपके गूगल में दिखने लग जाता है।
तो अगर आप भी अपना फोटो गूगल में दिखाना चाहते है तो सबसे पहले इन सोशल मीडिया में अपना अकाउंट बना लें।
- Pintrest
- Quora
जिस भी फोटो को आप गूगल में दिखाना चाहते है तो उस फोटो को अपलोड करने से पहले Photo को Rename करके अपना नाम डाल लें।
उसके बाद फोटो के डिस्क्रिप्शन में भी वहीं नाम डालें जो आपने फोटो का रखा हुआ है या फिर जिसे आप गूगल में दिखाना चाहते हैं।
और फोटो को Upload कर दें। कुछ दिनों बाद आप गूगल पर अपना नाम सर्च करके उस फोटो को देख सकते हैं।
- Google Pay से पैसे कैसे Transfer करे
- Netflix Mod Apk कैसे डाउनलोड करे?
- ATM से पैसा कैसे निकाले? पूरी जानकारी
- Freelancing क्या है? Freelance Meaning In Hindi
लेकिन एक बात याद रहे की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपकी प्रोफाइल Public होनी चाहिए, क्योंकि Private अकाउंट के फोटो को सर्च इंजन को इंडेक्स करने की अनुमती नही होती हैं।
Blog/Website बनाकर
अगर आप अपना फोटो गूगल में जल्द से जल्द दिखाना चाहते है तो ये तरीका आपको बहुत काम आने वाला है क्योंकि इससे आप महज कुछ घंटो के अन्दर Google पर अपनी Photo डाल सकते हैं
तो इसके लिए आपको गूगल के फ्री वेबसाइट बनाने वाले प्लेटफार्म Blogspot या WordPress का करना होगा।
तो Google पर अपनी Photo कैसे डाले इसके लिए यह सबसे बेहतर विकल्प है आप अपनी कोई एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना ले।
अगर आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना सीखना चाहते है तो इससे सम्बंधित बहुत से वीडियो आपको Youtube पर मिल जायेंगे
जिसके मदद से आप घर बैठे प्रोफेशनल वेबसाइट सिख जायेंगे और अपना फोटो भी गूगल पर अपलोड भी कर पाएंगे।
YouTube Channel से
अब आप ये सोच रहे होंगे की YouTube Channel से अपना फोटो गूगल पर कैसे दिखा सकते है।
तो इसका सीधा जबाब है की गूगल पर सिर्फ फोटो ही नहीं बल्कि यूट्यूब पर अपलोड की गई वीडियो और उसका थंबनेल भी रैंक करती है।
और अगर आप वीडियो के Thumbnail में आप अपना फोटो लगाते हैं तो वो गूगल में भी दिखेगा।
इसलिए सबसे पहले यूट्यूब पर अपना चैनल बना ले इसके बाद रेगुलर वीडियो डालें, और थंबनेल में अपना फोटो जरूर Add करे।
दोस्तों यहीं तीन तरीके हैं जिनसे आप अपना फोटो गूगल पर डाल सकते हैं।
आपने क्या सीखा
अब मुझे उम्मीद है की अब आप ये समझ गए होंगे की Google पर अपना Photo कैसे डालें या अपलोड करे – Google Par Apna Photo Kaise Dale
मेरा आप सब से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, इससे सबको जानकारी मिलेगी और सब जागरूक होंगे
यदि आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी प्रकार का Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस आर्टिकल में कुछ सुधार होनी चाहिए या इसके बारे में और लिखा जा सकता है तो आप नीच Comments लिख सकते हैं.