तो दोस्तों, स्वागत है आपका इस नए ब्लॉग पोस्ट में इस पोस्ट में आप जानेगे Google Pay अकाउंट कैसे बनाये (Google Pay Account Kaise Banaye)
Google Pay क्या है? और भी बहुत सारी चीज़े जो आपके काम आ सके।
ये तो आप जानते ही है की आज का युग इंटरनेट का युग है आज-कल लोग हर काम मोबाइल और इंटरनेट से ही कर रहे है क्यूंकि इससे उनका काफी समय बच जाता है।
वही अगर बात की जाये किसी को पैसा देने की तो लोग अब कैश से ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट करते है क्यूंकि Online Payment करने से उनको Cashback मिलता है।
तो आप ही बताये अगर आपको ऑनलाइन पेमेंट करने पर कैशबैक मिलेगा तो आप कैसे पेमेंट करेंगे निचे Comment करे।
जहाँ तक बात है ऑनलाइन पेमेंट की तो लोगो के दिमाग में काफी सवाल होता है की कौन सा App सही या कौन सा गलत
क्यूंकि आज के समय में ऑनलाइन पैमेनेट के लिए कई सारी App Market में आ चुकी है जैसे Freecharge, Google Pay, Phone Pe, Paytm, और Amazon इतनी सारी App को लेकर लोगो के मन में कई तरह के अलग-अलग सोच आते रहते है।
लेकिन आपको बात दू की जब Google ने अपना Online Payment App जिसका नाम है Google Pay लांच किया तो लोगो के मन से सारी की सारी संदेह दूर हो गई
खासकर सिक्योरिटी को लेकर ऐसा इस लिए हुआ क्यूंकि Google एक बहुत ही Popular और बहरोसेमन्द Company है. Google एक ऐसी Company है जिसपर हम और आप क्या पूरी दुनिया भरोषा करती है
अगर स्पष्ट शब्दो में कहा जाय कि कौन पेमेंट Apps ज्यादा बेहतर है तो इसमें कोई संदेह नही कि Google Pay Online Payment के लिए सबसे बेस्ट है,
क्यूंकि इसमें सिक्योरिटी का काफी ध्यान रखा गया है जिसे आप बेझिझक इस्तेमाल कर सकते है।
आइये और जानते है Google Pay के बारे में गूगल ने इस App को साल 2017 में लॉन किया था तब इसका नाम Google TEZ था। बाद में Google ने इसका नाम बदलकर Google Pay कर दिया जो अभी तक है।
इस App की मदद से आप बड़े ही आसानी से किसी को पैसे Send और Receive कर सकते है। साथ ही आप Online Recharge भी कर सकते है।
तो अगर आप भी Online Payment करने में रूचि रखते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इस पोस्ट में Google Pay से जुडी सारी जानकारी दी गई है और अगर कोई सवाल छूट गया होगा,
तो आप उसे निचे Comment Box में लिख देना। तो आइये बिना देरी किये शुरू करते है और जानते है Google Pay Account Kaise Banaye
Google Pay अकाउंट कैसे बनाये (Google Pay Account Kaise Banaye)
Google Pay Account कैसे बनाये ये जानने से पहले आपको Google Pay के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए जैसे की Google Pay क्या है।
Google Pay Download कैसे करे। Google Pay Account बनाने में कौन- कौन से Document लगती है। तो आइये सबसे पहले इन सारे चीज़ो के बारे में जान लेते है
Google Pay क्या है
Google Pay यह Google द्वारा बनाया गया एक Digital Payment App है। जिसके मदद से आप Online लेन – देन कर सकते है और इसमें कोई चिंता की बात नहीं यह App बहुत ही Secure है।
जैसा की आपको पहले बताया गया है गूगल पे को इंडिया में 19 September 2017 में Vice President Caesar Sengupta द्वारा लांच किया गया है।
Google Pay एक UPI पर आधारीत है जिसका संचालन NPCI द्वारा किया जाता है मतलब Unified Payment Interface है जो इंडिया के Banking System को Manage करता है।
ये तो आप समझ गए की Google Pay क्या है। चलिए अब जान लेते है की Google Pay को Download कैसे करे।
Google Pay App Download कैसे करे?
Google Pay को Download करना बहुत ही आसान है क्यूंकि इसे आप Playstore से डाउनलोड कर सकते है। फिर भी मैं आपको थोड़ा Guide कर देता हु।
अगर आप Google Pay को डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को Follow करे।
- सबसे पहले अपने मोबाइल के Palystore में जाये।
- उसके बाद Search Box में Google Pay लिखकर Search करे।
- अब Google Pay आपके सामने आ जायेगा। आपको Install पर Click कर देना है।
- उसके बाद आपका Google Pay Download हो जायेगा।
अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
Google Pay अकाउंट बनाने में लगने वाले Documents
अगर आप Google Pay Account बनाना चाहते है तो आपको पता होना चाहीये की Google Pay बनाने में कौन – कौन सी Document लगती है।
Google Pay Account बनाने में लगने वाली डॉक्यूमेंट निचे दी गई है।
- Bank Account
- ATM (Debit Card/Credit Card)
- Bank Account से लिंक Mobile Number
- Email Id
तो ये रही कुछ जरूरी Documents है जो आपको गूगल पे का एकाउंट बनाते समय लगने वाले है।
Google Pay अकाउंट कैसे बनाये
मुझे उम्मीद है की आप ऊपर बताये गए सारे स्टेप्स को अच्छे से पढ़ चुके होंगे। तो आइये अब जानते है Google Pay में Account कैसे बनाये?
Step-1 सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay App को Download करे और Open करें।
Step-2 उसके बाद जो भी मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है वो डाले और “Next”पर क्लिक करें.
Step-3 फिर अपना Email Account डालें और “Next” पर क्लिक करें.
Step-4 अब आपके Mobile पर एक OTP आएगा जिसे ये Automatically Detect कर लेगा या आप खुद भी डाल सकते हैं.
Step-5 Google Pay Secure करने के लिए आप से Phone Screen Lock या Google Pin Create करने के लिए कहा जाएगा, इनमे से एक Option चुनें.
Step-6 फिर “Continue” पर क्लिक करें और जो भी Permissions मांगे उनको “Allow” कर दें.
अब आपका Google Pay Account बनकर तैयार हो गया। अब नीचे दिए गए Steps को Follow करके Bank Account Add करें.
Google Pay में Bank Account कैसे Add करें?
Step-1 सबसे पहले Google Pay के होम पेज पर आये।
Step-2 उसके बाद Right Side में ऊपर की ओर Corner में Profile के Icon पर क्लिक करें.
Step-3 फिर “Settings” पर क्लिक करें.
Step-4 अब “Payment Methods” पर क्लिक करें.
Step-5 फिर “Add Bank Account” पर क्लिक करें।
Step-6 अब आपके सामने Bank की पूरी लिस्ट आ जाएगी। इसमें से अपना Bank चुनें. ( जिस भी बैंक में आपका खाता है और Mobile Number Registered है )
Step-7 Bank चुनने के बाद Permissions को “Allow” करें।
Step-8 फिर आपको Mobile Number दिखाया जाएगा और Bank के साथ Verify करने के लिए कहा जाएगा.
Step-9 आपको बस “Send SMS” पर क्लिक कर देना है.
Step-10 अब Google Pay आपका Bank Account Verify करेगा. Verify होने के बाद “Continue” पर क्लिक कर दे।
Step-11 उसके बाद अपने Bank के ATM Card के अंतिम 6 Digits डालें.
- अब Expires में Card की Expiry Date डालें.
- फिर Next के Icon पर क्लिक कर दे।
- अब “Create PIN” पर क्लिक करें।
Step-12 अब आपके मोबाइल नंबर पर Bank की तरफ से एक OTP आएगा, इसे Enter करें. OTP डालने के बाद अपना 6 नंबर का UPI PIN बनाएं. ( इस UPI PIN को याद रखें, जब भी आप किसी को पैसे सेंड या Recharge करोगे आपसे यह PIN पूछा जाएगा )
Step-13 UPI PIN डालने के बाद Done पर क्लिक करके Confirm करे उसके लिए दोबारा वही PIN डाले।
- उसके बाद Done पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपका Bank Account Add हो जाएगा.
अब आप ये तो समझ गए की Google Pay Account कैसे बनाये। लेकिन कुछ लोग इस प्रकार की भी सवाल करते है की बिना ATM Card के Google Pay अकाउंट कैसे बनाये
बिना ATM Card के Google Pay अकाउंट कैसे बनाये
अगर आप का सवाल यह की बिना ATM Card के Google Pay अकाउंट कैसे बनाये तो इसका सीधा जबाब है की बिना ATM Card के आप Google Pay Account नहीं बना सकते है
क्यूंकि Google Pay में ऐसी कोई सुविधा नहीं है जिसकी मदद से आप बिना ATM Card के Google Pay अकाउंट बना सके।
गूगल पे में ना ही Wallet की सुविधा मिलती है और ना ही Google ने अपना कोई बैंक लांच किया है।
इसलिए आप बिना ATM CARD और बिना बैंक एकाउंट गूगल पे को Use करने की सोचना भी क्यूंकि इंटरनेट परे जितनी भी इस प्रकार की बाटे है वो सब झूठ और अफवाह है।
Google Pay Customer Care Number
- 1800-419-0157
FAQ
गूगल पे कितना सुरक्षित है?
Google Pay काफी Secure है क्यूंकि यह Google द्वारा बनाया गया है और आप जानते ही Google सेक्युरिटी के मामले में कितना हाई लेवल है।
गूगल पर से एक बार में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?
गूगल पे की मदद से आप एक दिन में 1 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकते है। इसके अलावा इसकी लिमिट 10 ट्रांजैक्शन तक ही है।
यानी आप एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 10 बार ही ट्रांजैक्शन कर सकते है।
क्या गूगल पे फ्री है?
जी हाँ, गूगल पे बिलकुल फ्री है इसे आप बिना किसी को पैसा दिए इस्तेमाल कर सकते है।
आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की अब आप ये समझ गए होंगे की Google Pay अकाउंट कैसे बनाये (Google Pay Account Kaise Banaye) Google Pay में Bank Account कैसे Add करें? बिना ATM Card के Google Pay अकाउंट कैसे बनाये
मेरा आप सब से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, इससे सबको जानकारी मिलेगी और सब जागरूक होंगे
यदि आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी प्रकार का Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस आर्टिकल में कुछ सुधार होनी चाहिए या इसके बारे में और लिखा जा सकता है तो आप नीच Comment कर सकते है