How To Change UPI ID In Google Pay

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका इस नए ब्लॉग आर्टिकल में इस आर्टिकल में आप जानेगे Google Pay में UPI ID कैसे बदलें – How To Change UPI ID In Google Pay

वैसे तो आज-कल हर कोई पेमेंट लेने या देने के लिए ऑनलाइन पेमेंट एप्प जैसे Google Pay, Phone Pe का इस्तेमाल करता है।

How To Change UPI ID In Google Pay

लेकिन जब सिक्योरिटी की बात होती है तो Google Pay सबसे आगे आता है क्यंकि गूगल ने इसे खुद लांच किया है।

ऑनलाइन पेमेंट के लिए Google Pay तो बहुत लोग इस्तेमाल करते है लेकिन कभी Google Pay में UPI ID बदलनी हो तो कैसे बदलेंगे।

Google Pay हमें कई सुविधा देता है इसके इस्तेमाल से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में ही शॉपिंग कर सकते है

साथ ही मोबाइल रिचार्ज,ब्रॉडबैंड बिल,डीटीएच रिचार्ज के साथ साथ बिजली का बिल और अन्य बिल भी इसके द्वारा जमा कर सकते हैं।

अगर आप ऑनलाइन पेमेंट एप्प इस्तेमाल करते है तो आपको पता होगा की हर ऑनलाइन पेमेंट एप्प में एक UPI ID होती है जो एप्प में रजिस्टर करते वक़्त अपने आप बन जाती है।

यदि आप पुराने UPI ID को बदलकर कोई दूसरा नया UPI ID बनाना चाहते है तो कैसे बनाएंगे। आइये जानते है

तो अगर आप Google Pay में UPI ID कैसे बदलें – How To Change UPI ID In Google Pay जानना चाहते है,

तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इस आर्टिकल में Google में UPI ID कैसे बदलें इसके बारे में बिस्तार से बताया गया है।

तो आइये बिना देरी किये शुरू करते है और जानते है।

Google Pay में UPI ID कैसे बदलें – How To Change UPI ID In Google Pay

Google Pay में UPI ID बदलना काफी आसान है इसे कोई भी बदल सकता है। अगर आप अपने Google Pay में UPI ID बदलना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay Open करे।
  • उसके बाद राइट साइड में दिख रहे प्रोफाइल पिक्चर के बटन पर क्लिक करे।
  • फिर अपने अपने बैंक के नाम पर क्लिक करे।
  • इसके बाद दोबारा अपने बैंक के नाम पर क्लिक करें।
  • अब Manage UPI ID पर क्लिक करे।
  • अब अपने मन पसंद के अनुसार Edit बटन पर क्लिक करके एक UPI ID बना ले या किसी एक UPI ID को सिलेक्ट कर उसके सामने बने + बटन पर क्लिक कर दे।

इतना करने के बाद आपकी नई UPI ID बन जाएगी। और फिर आप उस UPI ID से किसी भी तरह की पेमेंट कर पाएंगे।

आपने क्या सीखा

अब मुझे उम्मीद है की अब आप ये समझ गए होंगे की Google Pay में UPI ID कैसे बदलें – How To Change UPI ID In Google Pay

मेरा आप सब से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, इससे सबको जानकारी मिलेगी और सब जागरूक होंगे

यदि आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी प्रकार का Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस आर्टिकल में कुछ सुधार होनी चाहिए या इसके बारे में और लिखा जा सकता है तो आप नीच Comments लिख सकते हैं.

By Sarfraj Ansari

मेरा नाम Sarfraj Ansari है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। मेरा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी आपको मिलने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *