नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस आर्टिकल में इस आर्टिकल में आप जानेगे की Mobile से पैसा कैसे कमाए?
आज का युग डिजिटल है आप में से हर व्यक्ति के पास मोबाइल है इंटरनेट है तभी तो आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे है और जाहिर सी बात है की आप भी घर बैठे Mobile से पैसा कैसे कमाए? के बारे जानना चाहते है
आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो सोच रहे होंगे की जिस Mobile का इस्तेमाल हम केवल बात करने और Entertainment के लिए करते है उससे पैसे कमा सकते है? लेकिन कैसे? यही तो आप इस आर्टिकल में जानने वाले है की Mobile से पैसा कैसे कमाए?
आप अभी कमाने के बारे में सोच रहे है लेकिन आप ही तरह कई लोग हर महीने 15k से 20k तक कमा लेते है तो आप क्यों बैठे है आप भी जानिए Mobile से पैसा कैसे कमाए? तो चलिए शुरू करते है.
अगर आप Mobile से पैसा कामना चाहते है तो आपके पास क्या-क्या होना जरूरी है?
मोबाइल से पैसा कमाने के लिए कुछ ही चीज़ो की जरूरत होती है जो आप मे से कई लोगो के पास हमेसा उपलब्ध रहता है
- उनमे से पहला एक 3GB+ RAM और Android 7+ वाला मोबाइल
- 3G/4G Speed वाला Internet Plan (क्यूंकि आपको fast इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी)
- एक Personal Bank खाता जिसके साथ Mobile Number को Link किया गया हो (कुछ मामले ने आप अपने माता-पिता/भाई-बहन का Bank Account इस्तेमाल कर सकते हैं | अगर आपकी आयु 18-साल से कम है तब PAN Card की ज़रूरत नहीं है |)
- सरकार के द्वारा Issue किया गया कोई एक ID Card जैसे की Aadhaar अथवा PAN Card
Mobile से पैसा कैसे कमाए?
#1 Affiliate Marketing से
एफिलिएट मार्केटिंग आज कल बहुत ज्यादा ही प्रसिद्ध है ऐसा इसलिए क्यूंकि इसमें आपको ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ता है बस कुछ एफिलिएट links को अपने Blog या किसी सोशल मीडिया पर add करना होता है.
अगर कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक कर कुछ प्रोडक्ट या सर्विस खरीदता है तो Commission मिलता है।
Affiliate Marketing कैसे Start करे?
- आपके पास एक Blog या Websites होना चाहिए या आप इसे अपने सोशल मीडिया के through भी स्टार्ट कर सकते है
- किसी भी Company का Affiliate Program join करे जैसे में आप (Amazon, Flipcart) जैसे कंपनी का Affiliate Program ज्वाइन कर सकते है
- आपको इस काम के लिए 3 4 घंटे देने होंगे
- इसमें आपको कोई निवेश करने की जरूरत नहीं है
- इसका पेमेंट सीधा आपके bank Account में Transfer होगा
#2 Reselling करके
यह खास करके महिलाओं और छात्रों के लिए अच्छा Business है क्योंकि इसे घर बैठे मैनेज कर सकते है जो छात्रों और महिलाओं के लिए अच्छा सुविधा है और इसके लिए आपको पैसे देने की जरूरत नहीं है
इसे आप Free में Start कर सकते है क्योंकि हमारे देश भारत में Meesho और GlowRoad जैसी कई Popular Apps मौजूद है
Reselling क्या है?
RE (फिर से) + SELL (बेचना) = RESELL (पुनः बेचना)
Reselling का मतलब किसी सामान को खरीदकर उसे बिलकुल नए हालत में फिर से बेचना सामान को दोबारा बेचते समय हम उसकी Price बढ़ा देते हैं ताकि हम अपना Profit निकाल सकें | लेकिन आप सोचिये मत क्यूंकि आप बिना सामान ख़रीदे Direct Apps के थ्रू बेच सकते है
आपको अच्छे से समझने के लिए मैं एक उदाहरण देता हु
मान लिया आपने किसी सामान को 500 रुपये में खरीदकर उसे दुसरे Customer को 700 रुपये में बेच दिया |
ऐसे में आपने सामान को Resell करके 200 रुपये का Profit कमाया. बस इसे ही Reselling Business कहते हैं|
उम्मीद है अब आप साझ गए होंगे की Reselling क्या है?
Reselling Business कैसे शुरू करे?
- सबसे पहले अपने फोन में Meesho अथवा GlowRoad को Download करिए
- यहाँ एक New Account बनाये
- उसके बाद किसी भी अच्छे/आकर्षक Product को चुनिए
- Social Media पर अथवा अपने रिश्तेदारों और Friends को बताइए
- Profit Margin का ध्यान रखकर Price निर्धारित करें
- Customer का Delivery Address डालकर Order को Book करिए
- Delivery हो जाने के 7 दिन बाद पैसा अपने Bank Account में पाइए
Reselling करने के फायदे क्या है?
- पहला फायदा यह है की इसमें आपको एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं है
- इसे आप कही से मैनेज कर सकते है आपको सिर्फ मोबाइल और इंटरनेट होना चाहिए
- Reselling कोई भी कर सकता है Reselling करने वाला महिला हो या छात्र इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है
- इसमें आप प्रोडक्ट का प्राइस खुद रखेंगे
- Promotion के लिए आप किसी भी सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं (Instagram Facebook page और Gropus Whatsapp Business)
- आपको न तो packing करनी है और न ही Deliver
- Product पसंद नहीं आने पर Refund ले सकते हैं
Reselling में कुछ समस्याएं आती है.
- अधिक Sell करने के लिए आपके पास बड़ी Contact Base होनी चाहिए
- आपको अपने Customer की बातें सुननी पड़ेगी
- आपके पास हमेशा टाइम होना चाहिए क्यूंकि Customer कभी भी फ़ोन कर सकता है
#3 Upstox से
यह एक Trading Appilication है आप अपने पैसे को Trading के जरिये कई गुना बढ़ा सकते है | इसके साथ Upstox को Refer करने पर आपको हर Refer पर 600 रुपये तक मिलता है |
मैंने हल ही में ट्रेडिंग करना शुरू किया है और इसके साथ साथ अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को Refer भी किया है जिससे मेरी इनकम बढ़ती जा रही है
अगर आप सोचते है की पैसा कामना मुश्किल है तो ऐसा नहीं है पैसा कमान मुश्किल नहीं पैसे को बचा के रखना मुश्किल है. (Mobile से पैसा कैसे कमाए?)
Upstox के फायदे
- यह बहुत ही Popular Trading App है
- इसमें आप Free में Demet Account खोल सकते है
- इसे आप Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं
- Upstox में IPO, Digital Gold और Mutual Funds भी उपलब्ध जिसमे आप Invest कर सकते है
- Upstox को आप Iphone और Android दोनों में डाउनलोड कर सकते है
- Invest करना काफी आसान है
- Ratan Tata भी इसे Support कर रहे है
Upstox से पैसा कैसे कमाए?
- Upstox को Download कीजिये
- एक demet Account खोलिये अकाउंट खोलने के लिए आपके पास (Adhar Card और PAN Card) होना जरूरी है
- Account खोलने के बाद Upstox पर Trading करके आप अपने पैसो को डबल कर सकते है
- अपने दोस्तों को Refer करे और हर Refer पर 600 रूपए तक कामये (गारेंटी के साथ)
#4 Instagram से
आपको क्या लगता है Instagram पर केवल photos और video पोस्ट किया जाता है इससे कई लोग अपने घर का खर्चा निकल रहे है क्योंकि Instagram से घर बैठे पैसा कमाने के कई तरीके मौजूद है
Instagram से पैसा कमाने के लिए आपके पास अच्छा Followers होना चाहिए मान लीजिये आपके पास 2-3 लाख Followers है तो आप एक Sponsored Post डालकर 500-1000 Dollars चार्ज कर सकते है
अब आप सोचिये अगर आपको महीने भर में 2 से 3 Sponsored post मिल गया तो आप महीने के लाखो रूपए कमा सकते है ये निर्भर आपके Followers और Reach पर Depend करता है.
Instagram से पैसा कैसे – कैसे कमा सकते है?
- Affiliate Marketing
- Promotional Post
- Paid Stories
- Account Selling
- Services & Product Selling
अब यह आप पर निर्भर करता है की आप किस तरीके से पैसा कामना चाहते है मेरे हिसाब से Affiliate, Sponsored Content और Paid Promotion वाला तरीका अच्छा है
Instagram पर कई हर तरह के Business कर सकते हैं
- इसपर आप अपने Business se Related reels Video भी डाल सकते हैं
- Instagram से आप अपने business के लिए Paid Advertising कर सकते है
- Instagram पर Followers बढ़ने के लिए आपको बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन मेहनत करनी पड़ेगी
- Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए आपको थोड़ी Photo Editing और Video Editing सीखनी पड़ेगी तभी आप अच्छे अच्छे Video और Photos पोस्ट करेंगे
#5 Blogging से
Blogging का मतलब होता है वो सभी कार्य जो की एक Blogger अपने Blog पर नियमित रूप से करते हैं जैसे की अच्छे informational post करना, ब्लॉग की design सुधारना, SEO करना, keyword Research करना, इत्यादि.
Blogging से पैसा कैसे कमा सकते है?
- Google Adsense
- Affiliate Marketing के द्वारा
- Sponsored Post से
- Ebook बेचकर
अगर आप Blogging से पैसा कामना चाहते है तो आपको Regular post डालनी होगी तभी आप Blogging से पैसा कमा पाएंगे आपको कम से कम अपने ब्लॉग पर 100 पोस्ट तो करनी होगी.
Blogging के फायदे
- ब्लॉग्गिंग से आप नए नए चीज़े सीख सकते हैं
- आप बेहतर लिख सकते हैं
- आपकी Confidence Level और बढ़ जाती है
- ब्लॉग्गिंग से आप पैसे भी कमा सकते हैं और तो और आप दुसरो के काम भी आ सकते है
#6 YouTube चैनल से
यूट्यूब से पैसा कमाने के कई तरीके है लेकिन मैं आपको आसान तरीको के बारे में बताऊंगा इन तरीकों के इस्तेमाल से आप यूट्यूब से लाखों रुपये कमा पाएंगे (Mobile से पैसा कैसे कमाए?)
YouTube से पैसा कमाने का तरीका
- Google AdSense
- Affiliate Marketing
- Sponsorship
इससे पहले आपको YouTube पर Channel बनाना होगा तभी तो आप पैसा कमाएंगे आइये जानते है Channel कैसे बनाये?
- Facebook से पैसे कैसे कमाए? [2022]
- Upstox क्या है? Upstox से पैसा कैसे कमाए?
- Whatsapp से पैसा कैसे कमाए?
YouTube पर Channel कैसे बनाये?
- सबसे पहले आपको YouTube के Website पर चले जाना है या आप यह काम YouTube Apps से भी कर सकते है
- उसमे Login अकाउंट कर लेना है
- फिर Create A Channel पर Click करे
- Use A Business OR Other नाम चुने
- Profile Picture सेट करे
- उसके बाद Channel को Customize करे
- Channel Art लगाए
- बस आपका Channel बन गया
YouTube के फायदे
- इसपर आप Videos अपलोड कर सकते है।
- आप अपने चैनल को Google Ads से monetize करके पैसा कमा सकते है
- YouTube के मदद से आप अपना Talent पूरी दुनिया के सामने ला सकते है
- इसके मदद से आप अपने बिज़नेस को भी आगे ला सकते है
आपने क्या सीखा?
अब मुझे उम्मीद है की अब आप ये समझ गए होंगे की Mobile से पैसा कैसे कमाए? हर महीने 15,000 से 20,000 तक मेरा आप सब से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, इससे सबको जानकारी मिलेगी और सब जागरूक होंगे
यदि आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी प्रकार का doubts हैं या आप चाहते हैं की इस आर्टिकल में कुछ सुधार होनी चाहिए या इसके बारे में और लिखा जा सकता है तो आप नीच Comments लिख सकते हैं.
धन्यवाद
I truly love your site.. Very nice colors & theme.
Did you develop this web site yourself? Please reply back
as I’m looking to create my own personal blog and would love
to know where you got this from or exactly what the theme is named.
Kudos!
I am extremely impressed with your writing skills and also with the layout
on your weblog. Is this a paid theme or did you modify
it yourself? Anyway keep up the nice quality writing, it’s rare
to see a great blog like this one these days.