Samsung Galaxy M04

Samsung Galaxy M04: जैसा की आपको मालूम है आय दिन मार्केट में नए-नए स्मार्टफोन लांच हो रहे है।

ऐसे में सैमसंग पीछे कैसे रह सकता है उसने भी अपना एक दमदार स्मार्टफोन लांच कर दिया जिसका नाम है Samsung Galaxy M04।

Samsung Galaxy M04

सैमसंग एक बहुत ही बड़ी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है। आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसे सैमसंग का नाम पता न हो।

क्यूंकि सैमसंग कोई छोटी-मोटी और नई कंपनी नहीं है। सैमसंग काफी पुरानी और विश्वसनीय कंपनी है।

सैमसंग जब भी अपनी कोई स्मार्टफोन लांच करती है तो खरीदारों की भीड़ लग जाती है।

सैमसंग जैसी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी आज से नहीं बल्कि वर्षों से मोबाइल बनाने का काम कर रही है।

आप तो जानते ही है पहले के समय में सैमसंग जैसी कंपनी Keypad फ़ोन बनती थी,

लेकिन समय के बदलाव के कारन सैमसंग ने अपने आप को बदल कर रख दिए और मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच करने लगा।

लेकिन आज सैमसंग की जिस मोबाइल के बारे में बात करने वाले है उसका नाम Samsung Galaxy M04 Smartphone है।

इसकी बैटरी बैकअप की बात करे तो इसमें पहाड़ जैसी 5000mah का बैटरी बैकअप दी गई है।

Samsung Galaxy M04 Smartphone की फीचर्स

सैमसंग का यह मॉडल Samsung Galaxy M04  मिड-रेंज सीरीज़ का टॉप मॉडल है।

सैमसंग गैलेक्सी M04 स्पेक्स में 720 X 1600 पिक्सल के साथ 6.5-इंच PLS LCD, 20:9 अनुपात आस्पेक्ट और 120HZ रिफ्रेश रेट दिया गया है।

सैमसंग का यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी M04 Media-Tek Helio P35 SOC का उपयोग करता है,

जिसे 64GB/ 4GB RAM और 128GB/ 4GB RAM (256GB तक विस्तार योग्य) के साथ जोड़ा गया है।

सैमसंग की इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000MAH बड़ी बैटरी दी गई है।

अगर कैमरे की बात करे तो इसमें 13MP का प्राइमरी लेंस + 2MP का डेप्थ सेंसर है और साथ ही आगे की ओर इस फ़ोन में सेल्फी के लिए 5MP सिंगल पंच-होल से लैस दिया गया है।

इन्हे भी पढ़े

By Sarfraj Ansari

मेरा नाम Sarfraj Ansari है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। मेरा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी आपको मिलने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *