तो दोस्तों, स्वागत है आपका इस नए ब्लॉग आर्टिकल में इस आर्टिकल में आप जानेगे SC, ST और OBC के बारे में की SC Full Form In Hindi: SC, ST, और OBC क्या है और इनका फुल फॉर्म क्या होता है?
जैसा की आप जानते हमारे देश भारत में हर जाती और समुदाय के लोग रहते है। देश में कई जातीया और धर्म होने के कारन भारत सरकार द्वारा इन्हे अलग-अलग केटेगरी में रखा गया है।
जब हम कोई सरकारी फॉर्म भरने के लिए जाते है तो हमसे हमारी जाती अवश्य पूछी जाती है क्यंकि जाती के आधार पर ही छूट यानि आरक्षण दी जाती है और काम जल्दी भी की जाती है।
वैसे तो भारत में कई जातीय है लेकिन इन्हे सरकार अलग-अलग केटेगरी जैसे SC ST और OBC रख दिया है।
जब कोई सरकारी फॉर्म भरनी होती है तो फॉर्म में जाती जरूर पूछी जाती है, क्यंकि जाती के आधार पर नागरिकों को सरकारी नौकरी और अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाता है।
आपको बता दे की SC, ST, और OBC के अलावा अल्पसंख्यक धर्म को भी इन श्रेणियों में रखा गया है जैसे मुस्लिम धर्म के लोग है.
तो अगर आप कंफ्यूज है की आप कौन सा समुदाय या केटेगरी से आते है तो आपको चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है,
क्यंकि आज के इस ब्लॉग में मैं आपको SC, ST, और OBC से जुडी पूरी जानकरी देने वाला हु। जिससे आप समझ जायेंगे की आप कौन-सा कटेगोरी से आते है। तो आइये बिना देरी किये शुरू करते है और जानते है :-
Software Engineer कैसे बने? योग्यता, सैलरी, जॉब
SC क्या होता है? (SC Full Form)
SC का पूरा नाम (SC Full Form) Scheduled Castes जिसे हिंदी में अनुसूचित जातियाँ कहते है। आपको बात दे की SC केटेगरी में उन जातियों को रखा गया है जो आर्थिक रूप से पिछड़े होने के साथ-साथ सामाजिक (सोशल) रूप से भी पिछड़े है।
देश के आजादी के बाद SC जातीयो के लोगो को निचले स्तर के जाती समझा जाता था। SC केटेगरी में खाश कर उन लोगो को रखा गया था जो चमड़े का काम, मैला धोने, कपड़े धोने वाली, मछली पकड़ना, नाली साफ़ करने का काम करते है।
दोस्तों, आपको बता दे की देश आजाद होने के बाद से ही इन जातियों के साथ बहुत भेद-भाव होने लगा हालाँकि पहले के मुताबिक अब भारत में जातियों के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता है,
और भारत सरकार के द्वारा SC जाति के तहत आने वाले नागरिकों को सविंधान द्वारा सरकारी जॉब, सभी एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स में 15% रिजर्वेशन प्रदान किया गया है जिसे आरक्षण कहते है।
BBA क्या है और इसके फायदे क्या है?
ST क्या होता है?
ST का पूरा नाम Scheduled Tribes जिसे हिंदी में अनुसूचित जनजातियाँ कहते है। ST भारत का दूसरा ऐसा केटेगरी है जिसे भारत सरकार द्वारा आरक्षण दिया जाता है।
इस केटेगरी में जो लोग होते है वो ज़्यदातर जंगल में रहते है जिसे हम आदिवासी कहते है इसके साथ ही इस श्रेणी में कुछ खानाबदोश जातियां भी होती हैं।
आपको बता दे की, इन जातियों के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया जाता है इनकी स्तिथि SC केटेगरी की जातियों की स्तिथि से भी बुरी है।
इन जातियों को लोगों के साथ सामाजिक रूप से बहिस्कार किया गया जिसके कारण यह जातियां आज भी जंगलों में रहती हैं।
दोस्तों आपको बता दे की North East के ऐसे कई क्षेत्र है जहाँ ST कास्ट के लोगों की स्थिति पहले से थोड़ी बेहतर हुई है और सरकार ने इन्हे भारतीय सविंधान के हिसाब से सरकारी नौकरी, एजुकेशनल व अन्य सरकार द्वारा निर्देशित उपक्रमों में 7.5% रिजर्वेशन की सुविधा प्रदान की है।
MCA क्या है और इसके फायदे क्या है?
OBC क्या होता है?
OBC जिसका पूरा नाम Other Backward Class होता है जिसे हिंदी में अन्य पिछड़ा वर्ग कहते है।
OBC केटेगरी में उन्हें रखा गया है जो अप्पर और लोवर क्लास (Upper And Lower Classes) के बीच जातियां आती है।
इनके अलावा मुस्लिम धर्म व अल्पसंख्यक केटेगरी के लोग भी अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल है।
दोस्तों आपको बता दे की SC और ST के अलावा यह तीसरी केटेगरी है जिन्हे भारत सरकार द्वारा आरक्षण दिया जाता है।
- ST के अंतर्गत आने वाली जातियां:- यहाँ क्लिक करें
- OBC के अंतर्गत आने वाली जातियां:- यहाँ क्लिक करें
- SC के अंतर्गत आने वाली जातियां:- यहां क्लिक करें
FAQ’s
SC का क्या मतलब होता है?
SC का मतलब Scheduled Castes होता है जिसे हिंदी में अनुसूचित जाति कहते है।
SC कास्ट को हिंदी में क्या कहते है?
SC कास्ट को हिंदी में अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति कहते है।
OBC में कुल कितनी जातीय है?
अगर बात की जाये OBC की जातियों की तो इनकी लगभग 5,013 जातिया है।
आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की SC Full Form In Hindi: SC, ST, और OBC क्या है और इनका फुल फॉर्म क्या होता है?
मेरा आप सब से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, इससे सबको जानकारी मिलेगी और सब जागरूक होंगे।
अगर आपको इस ब्लॉग पोस्ट में कही भी थोड़ी सी भी दिक्कत या कमी दिखाई दे रही है या आप कुछ पूछना चाहते है तो आप निचे Comment कर हमे बता सकते है। हम 24 घंटे के अंदर रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे।
This paragraph offers clear idea in support of the new viewers of blogging, that in fact how to do running a blog.
Thanks for sharing your thoughts on home appliance.
Regards