तो दोस्तों, स्वागत है आपका इस नए ब्लॉग आर्टिकल में इस आर्टिकल में आप जानेगे Software Engineer क्या है, Software Engineer कैसे बने? और सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद कितना सैलरी मिलता है?
तो दोस्तों जैसा की आप जानते है दिन-प्रतिदिन टेक्नोलॉजी कितनी विकसित हो रही है और इसका सबसे बड़ा कारन है हमारे द्वारा उपयोग किये जाने वाला मोबाइल और लैपटॉप।
मोबाइल और लैपटॉप जैसी कई सारी चीज़े है जो हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन गई है सुबह से लेकर शाम तक हमलोग इसी पर यानि टेक्नोलॉजी पर ही निर्भर रहते है और इनसे ही ज्यादतर अपना काम करते है क्यूंकि इनसे हमारी कई मुश्किल काम आसानी से और घर बैठे हो जाती है।
आपको बता दे की जितने भी टेक्नोलॉजी Devices है जैसे मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर इन सबको चलाने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है और इन सारे सॉफ्टवेयर को सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा डेवेलोप किया जाता है।
तो अगर आप एक स्टूडेंट है और अपना करियर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बनाना चाहते है तो आपके लिए Software इंजीनियर कोर्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बारे में ज्यादा नहीं जानते तो चिंता की कोई बात नहीं क्यूंकि आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आपके लिए Software Engineer से जुडी सारी जानकारी लेकर आया हु
जैसे :- Software Engineer क्या है, Software Engineer कैसे बने? और सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद कितना सैलरी मिलता है? तो आइये बिना देरी किये शुरू करते है और जानते है सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बारे में
BBA क्या है और इसके फायदे क्या है?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या है?
यह एक प्रकार का कंप्यूटर इंजीनियरिंग कोर्स होता है जिसमें विभिन्न प्रकार की सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग, डेवलपमेंट, मेंटेंनिंग, टेस्टिंग, प्रोग्रामिंग आदि के बारे में सिखाया जाता है,
इसके साथ-साथ इसमें कई प्रकार के प्रोग्रामी लैंग्वेजेज जैसे Html, Java, Php, C/C++, Python के बारे में भी सिखाया जाता है। अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाना चाहते है तो आपको इन सारी लैंग्वेजेज को सीखना पड़ेगा।
आपको बता दे की इन सारी लैंग्वेजेज को सीखना काफी आसान है जब आप एक बार सीखने बैठ गये तो बिना सीखे उठने का मन ही नहीं करेगा।
अगर आसान भाषा में कहे तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर वो होता है जो कंपनी या कस्टमर के लिए कोडिंग करके उसके लिए सॉफ्टवेयर डेवेलोप करता है साथ ही साथ उसकी टेस्टिंग करता है और अगर उसमे कोई दिक्कत आई तो उसमे सुधार करता है।
PG क्या है PG का Full Form क्या होता है?
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए योग्यता
अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाना चाहते है तो आपको इसके योग्यता के बारे में पता होनी चाहिए आपको बता दे की Software Engineer बनने के लिए कुछ खाश योग्यता की जरूरत नहीं पड़ती और जिन योग्यताओं की जरूरत पड़ती उनकी जानकारी निचे दी गई है।
- बैचलर्स या सर्टिफिकेट प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए आपको 10+2 (साइंस स्ट्रीम) पास करनी होती हैं।
- बैचलर्स प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी को 12वीं में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने आवश्यक हैं।
- भारतीय विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए JEE मेंस, MHT CET देने आवश्यक हैं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए स्किल्स
आपको बता दे की सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कुछ खाश स्किल्स की जरूरत होती है जिनकी जानकारी निचे दी गई है।
- उम्मीदवार को थिंकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग का गुण होना चाहिए
- कंप्यूटर में इंटरेस्ट होना चाहिए
- कंप्यूटर की लैंग्वेज और कोडिंग भाषा को सीखने में इंटरेस्ट होना चाहिए।
- उमीदवार को कम्युनिकेशन स्किल यानि बात-चित करने की कला अच्छी होनी चाहिए।
- विद्यार्थी को सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
- इसके अलवा टीम वर्क कैसे किया जाता है इसकी भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
ये तो आप समझ गए की Software Engineer क्या और Software Engineer बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए चलिए अब जान लेते है की Software Engineer कैसे बने?
CBSE Board क्या है – पूरी जानकारी
एक अच्छा Software Engineer कैसे बने?
अगर आप एक अच्छा Software Engineer बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ खाश स्किल की जरूरत पड़ेगी जिनके बारे में आपको निचे अच्छे से बताये गए है।
यदि निचे बताये गए सारे स्टेप्स को आप अच्छे से फॉलो करते है तो आपको एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
1.प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखे
सबसे पहले आपको बता दू की अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाना चाहते है तो आपको कंप्यूटर की भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए जो इस प्रकार है C लैंग्वेज , C++ , Java , पाईथन , सी शार्प इत्यादि, क्यूंकि किसी भी सॉफ्टवेयर का निर्माण इन्ही भाषा का इस्तेमाल से किया जाता है।
आपको बताते चलु की कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, बीसीए, बैचलर ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे डिग्री कोर्सेज में यह सभी भाषाए सिखाई जाती है।
2.प्रोग्रामिंग लॉजिक पर विशेष महत्व
अगर आप प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपने लॉजिक को बेहतर बनाना होगा, क्योंकि कंप्यूटर में बननें वाले सभी सॉफ्टवेयर में लॉजिक लगाना होता है,
इसके लिए बैचलर डिग्री जैसे की कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में आपको अलग से लॉजिक बिल्डिंग का कोर्स होता है, जिसकी सहायता से आप अपने लॉजिक को इम्प्रूव कर सकते है।
RIP का फुल फॉर्म क्या होता है?
3.सॉफ्टवेयर बनाना सीखे
अगर आप कंप्यूटर के भाषा सिख गए तो आपको सॉफ्टवेयर बनने का प्रयाश करना चाहिए इससे आपके अंदर कोडिंग से सम्बंधित स्किल्स विकसित होगी और आप यह समझ पाएंगे कि, एक सॉफ्टवेयर कैसे बनता है, तथा सॉफ्टवेयर बनानें के लिए किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है |
4.इंटर्नशिप करे
अगर आपका Software Engineer का कोर्स पूरा हो गया है और आप छोटे-मोटे सॉफ्टवेयर बनाना सिख गए हैं तो आप किसी भी कंपनी में
एक फ्रेशेर इंटर्नशिप के लिए जा सकते है, इससे आप अच्छे से समझ पाएंगे कि सॉफ्टवेयर किस तरह बनता है और आपकी कोडिंग स्किल्स भी इम्प्रूव होती है, इसके साथ ही आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में थोड़ा-बहोत अनुभव हो जायेगा।
5.कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री करे
अगर आप एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनके अच्छा सैलरी प्राप्त करना चाहते है, तो इसके लिए आपको कंप्यूटर में मास्टर डिग्री करना होगा,
इसके लिए आप मास्टर इन कंप्यूटर साइंस, मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन इत्यादि जैसे कोर्स कर सकते है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर का क्या काम होता है?
एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के मुख्या कार्य इस प्रकार है।
- एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का मुख्य कार्य सॉफ्टवेयर डेवलप, मोबाइल ऐप बनाना होता है इसके साथ-साथ प्रोग्रामिंग करना भी होता है।
- लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर बनाना।
- किसी भी Software या App में आने वाली परेशानियों को दूर करना।
- सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग और मेंटेन रखना।
- कंपनी या कस्टमर के जरूरत के अनुसार सॉफ्टवेयर बनाना
BTS क्या है BTS का फुल फॉर्म क्या होता है?
Software Engineer के लिए बेस्ट कॉलेजेस
- Indian Institute Of Technology Mumbai
- Indian Institute Of Technology Roorkee
- Indian Institute Of Technology Delhi
- Indian Institute Of Technology Kanpur
- Sharda University Greater Noida
- PSG College Of Software Engineering Coimbatore
- Indian Institute Of Information Technology Allahabad
- Birla Institute Of Technology
- National Institute Of Technology Durgapur
- Motilal Nehru Institute Of Technology Allahabad
- Manipal University
- Abdul Kalam Institute Of Technology
- Rajiv Gandhi Technological University Bhopal
- Devi Ahilya University Indore
- Lnct Bhopal
- Madras Institute Of Technology
- Indian Institute Of Technology Indore
- L.A University Mathura
- Rohilkhand University
- Samrat Ashoka Institute Of Technology
- Indian Institute Of Technology Banaras
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए कोर्स
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए कोर्स निम्नलिखित है-
बैचलर्स कोर्स
- Bachelor Of Software Engineering (Bse)
- Bachelor In Software Development
- Bachelor In Software And Data Engineering
- Software Development And Entrepreneurship (Professional Higher Education)
- Bsc In Computer Science And Engineering
- Tech. Software Engineering
मास्टर्स कोर्स
- Mtech In Information Technology
- Mba In Information Technology
- Mba In Quality Management
- Mba In Marketing
- Mba In Finance
- Mba In Operations
- Me In Software Engineering
- Sc. In Software Systems
- Software Engineering
डिप्लोमा कोर्स
- Certificate Course In Digital Signal Processing
- Postgraduate Diploma In Wireless And Mobile Computing
- Short Course On Developing Industrial Internet Of Things
- Certificate In Responsive Website Basics – Code With Html, Css, And Javascript
- Certificate In Java Programming – Solving Problems With Software
- Java, Python, C, C++, Sql, Html, And Other Language Embedded Course
- Software Testing
- Data Visualization Course
- Mobile App Development Course
- Dba
- Mysql
Software Engineer की सैलरी कितनी होती है?
अगर Software Engineer की सैलरी की बात करे तो सबसे पहले आपको बता दे की अलग-अलग कंपनियों के अनुसार अलग-अलग सैलरी होती है।
एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी इस बात पर निर्भर होती है की उसका टेक्नोलोजी और कंप्यूटर लैंग्वेज में कितना और कैसा ज्ञान है।
अगर मोटा-मोटी कहे तो कंप्यूटर इंजीनियर की शुरुआती सैलरी कम से कम 20-40 हजार रूपए प्रति माह होती है।
महंगे शहरों में एक कंप्यूटर इंजीनियर सैलरी 45-50 हजार रूपए प्रति माह मिलती है।
अगर कोई एक्सपर्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तो उसकी सैलरी INR 70-80 लाख प्रति वर्ष सैलरी मिलती है।
FAQs
Software Engineer के लिए कौन–सी पढाई करनी होती है?
मास्टर आफ टेक्नोलॉजी/मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग
Software Engineer कितने साल का कोर्स होता है?
4 साल
क्या मैं कॉमर्स से सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकता हु?
हाँ, अगर आप कॉमर्स स्ट्रीम से अपनी 12वीं कक्षा पास की और सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढाई करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त करना होगा, उसके बाद ऐसा कर सकते हैं।
आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की अब आप ये समझ गए होंगे की Software Engineer क्या है, Software Engineer कैसे बने? और सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद कितना सैलरी मिलता है?
मेरा आप सब से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, इससे सबको जानकारी मिलेगी और सब जागरूक होंगे।
यदि आपके मन में इस Article को लेकर किसी भी प्रकार का Doubts हैं या आप चाहते हैं की इस आर्टिकल में कुछ सुधार होनी चाहिए तो आप निचे Comment कर सकते हैं।
[…] Software Engineer कैसे बने? योग्यता, सैलरी, जॉब […]
[…] Software Engineer कैसे बने? योग्यता, सैलरी, जॉब […]