Upstox क्या है? Upstox से पैसा कैसे कमाए?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस आर्टिकल में इस आर्टिकल में आप जानेगे की Upstox क्या है? Upstox से पैसा कैसे कमाए?

Online पैसा कमाने के कई तरीके है जो मैं आय दिन लता रहत हु उसी मेसे एक है Upstox App इससे Trading करके पैसा कमा सकते है

अगर आप Long term investment के लिए Mutual Fund में इन्वेस्टमेंट करना या फिर Digital Gold खरीदकर मुनाफा कमाना इस प्रकार से वर्तमान में बहुत अच्छा पैसा लोग कमा रहे है।

अगर आप पैसा कामना चाहते है तो आपको किसी भी एक चीज़ में अच्छी जानकारी होनी ही चाहिए । लेकिन जानकारी हो जाने के बाद बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते है।

वही मैं इस आर्टिकल में Upstox trading application के बारे में जानकारी देने वाला हूँ। जिसके जरिये आप तुरंत पैसा कमा सकते हो

बस आपको Upstox में अकाउंट बनाना है। आपको एक हजार दो सौ रूपये Upstox Wollet मिल जायेंगे उसे आप चाहे तो बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। नहीं तो स्टॉक खरीद सकते है।

इसके लिए आपको इस लेख को स्टेप वाई स्टेप फॉलो करना होगा। डायरेक्ट Upstox डाउनलोड करने पर पैसे नहीं मिलेंगे। इसलिए आपसे गुजारिस है की आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े तभी आपको पूरी जानकारी मिलेगी तो आइये शुरू करते है Upstox क्या है? Upstox से पैसा कैसे कमाए?

Upstox क्या है?

Upstox क्या है?

Upstox एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो Online Stock Trading / Mutual Fund / SIP / IPOs में Investment करने के लिए एक बेहतरीन Platform है

Upstox भारत के मुख्य Trading कम्पनियों  में से एक है जो पिछले 12 सालो से निवेशकों को बेहतरीन सुविधा दे रही है। अप्प आसानी से इसकी मदद से ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते है। इस अप्प की मदद से आप Stock खरीद और बेच सकते है।

Upstox बहुत ही famous App है इसके प्ले स्टोर पर 1Cr से ज्यादा डाउनलोड है और 2 लाख से अधिक लोगो ने इसके प्रति रिव्यु लिखा है

इस ऐप्प का 4.4 का फाइव स्टार रेटिंग है जिससे आप ट्रस्ट कर सकते है यह बहुत ही आसान ट्रेडिंग App है जिसे कोई भी उपयोग कर सकता है क्यों की देखने में इसका interface कभी इजी है. मुझे उम्मीद है की अब आप समझ गए होंगे की Upstox क्या है?

Upstox में Demat अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या क्या है?

अगर आप Upstix में Account खोलना चाहते है तो आपको इन Document की जरूरत पड़ेगी

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल, पासपोर्ट, (एड्रेस प्रूफ के लिए)
  • पासबुक, केंसल चेक, (बैंक प्रूफ के लिए)
  • स्कैन सिंगनेचर
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो

जब भी आप Upstox में account खोलेंगे तो आपको इन Documents की जरूरत पड़ेगी

Upstox में Demat Account कैसे खोले?

अब आप जान गए की Upstox में Account खोलने के लिए किन किन Documents की जरूरत पड़ेगी। चलिए अब जान लेते है की Upstox में डीमैट अकाउंट कैसे खोले? Upstox में Demat Account खोलना कभी आसान है बस आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है

Step 1: – सबसे पहले आपको Upstox App install करना है या आप चाहे तो निचे दिए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.

               Download Upstox

Step 2: – उसके बाद आपको Upstox को ओपन करना है ओपन होते ही आपके सामने Email ID और Mobile Number डालने का ऑप्शन आ जायेगा आप किसी एक से Account बना सकते है Email id या Mobile Number डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करे otp आएगा उसे दर्ज करे

Step 3: – अब आपके सामने Pan card Number, Date Of birth, marital status, gender, डालने का ऑप्शन आएगा उसे डाले।

Step 4: – आपके पास कुछ Trading Experience है यदि है तो आप डाल सकते है नहीं तो no experience पर क्लिक करदे फिर व्यवसाय और पिता नाम पूछा जायेगा उसे डाले।

Step 5: – अब आपको Account type के बारे में बताना है की किस तरह का ट्रेडिंग अकाउंट बनाना चाहते है उसे सेलेक्ट करे

Step 6: – अब आपके सामने Bank Details भरने का ऑप्शन आएगा account number, account holder name, bank name, IFSC Code, फिल करके Next पर क्लिक करे।

Step 7: – फिर आपको डिजिटल सिंगनेचर अपलोड करना होगा।

Step 8: – अभी आपको एड्रेस प्रूफ लिखने के साथ साथ अपलोड भी करना है इसमें आधार कार्ड का फ्रोंट और बैक साइड का फोटो अपलोड कर सकते है।

Step 9: – उसके बाद आपको Pan card अपलोड करना है अपलोड करने के बाद Email ID verify करले।

Step 10: – अब आपको E-sign with aadhaar card ऑप्शन पर क्लिक करे और आधार नंबर डाले otp आएगा उसे डाले आपका अकाउंट कुछ ही समय में एक्टिवेट हो जायेगा उसके बाद आपका Demat account trading करने के लिए तैयार हो जायेगा फिर आप बड़ी आसानी से upstox में ट्रेडिंग कर पाएंगे

जैसे ही Account ओपन होगा वैसे ही आपको  1200 रूपये का बोनस मिल जायेगा ऑफर के हिसाब से कभी कभी ये बोनस कम ज्यादा भी होता रहता है ये बोनस प्राप्त करने के बाद आप इसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है या इन्वेस्ट कर सकते है। Upstox क्या है?

Upstox से पैसा कैसे कमाए?

Upstox से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा फिर आप घर बैठे ऑनलाइन Upstox से Refer and Earn करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है Upstox से पैसा कमाने के सबसे बढ़िया तरीका है Refer and Earn

इसमें सिर्फ आपको अपने दोस्तों के आप Refer करना है और जैसे ही आपके दोस्त उस रेफेर लिंक से Upstox में Account बनाते है

वैसे ही आपको 1200 रूपए आपके wallet में मिल जायेंगे आप जितना ज्यादा refer करेंगे उतना ज्यादा कमाएंग आप चाहे तो इन पैसे को  बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है चाहे तो इन्वेस्ट कर सकते है।

FAQ

Upstox का मालिक कौन है?

Upstox के मालिक Ravi Kumar है. Upstox कंपनी की शुरुआत Ravi Kumar, Raghu Kumar और Shrinivas Viswanath ने मिलकर 2009 में की थी.

इसे RKSV Securities के द्वारा Develop किया गया था इसका हेड ऑफिस मुंबई में है. (Upstox क्या है?)

क्या Upstox सेफ है?

यह सवाल हर किसी के जुबान पर होता है क्यों की इसमें पैसे की बात है तो मैं आपको पहले ही बताया हु की इसके दुनिया भर में 1Cr से ज्यादा users है और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 है

जो की एक अच्छा रेटिंग है सबसे खाश बात यह है भारत के अमीरो में लिस्ट में शामिल रतन टाटा और टाइगर ग्लोबल ने Upstox में इन्वेस्टमेंट करके रखा है तो इससे साफ जाहिर होता है की आप इसमें बेझिझक होकर invest कर सकते है. इसका मतलब है की Upstox सेफ है

Upstox Account ओपनिंग चार्ज?

Upstox में अकाउंट ओपनिंग चार्ज नियमित रूप से बदलते रहते हैं। अभी के समय में Upstox में फ्री में डीमैट अकाउंट खुलवाने की सुविधा दी जा रही हैं।

UPSTOX अपने ग्राहकों से AMC के रूप मे ₹300 वार्षिक चार्ज करता है।और ₹25 प्रति महीने ट्रेडिंग अकाउंट से चार्ज करता है।

Upstox कहाँ की कंपनी है?

यह भारत की ही ब्रोकरेज कंपनी है।

Upstox का CEO कौन है?

Upstox का CEO Ravi Kumar है जो इस कंपनी के मालिक भी है।

Upstox Customer Care नंबर क्या है?

+91-22-6130-9999

आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की अब आप ये समझ गए होंगे की Upstox क्या है? Upstox से पैसा कैसे कमाए? Upstox में Demat Account कैसे खोले? Upstox का मालिक कौन है?

मेरा आप सब से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, इससे सबको जानकारी मिलेगी और सब जागरूक होंगे

यदि आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी प्रकार का doubts हैं या आप चाहते हैं की इस आर्टिकल में कुछ सुधार होनी चाहिए या इसके बारे में और लिखा जा सकता है तो आप नीच Comments लिख सकते हैं.

By Sarfraj Ansari

मेरा नाम Sarfraj Ansari है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। मेरा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी आपको मिलने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *