नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस ब्लॉग आर्टिकल में इस आर्टिकल में आप जानेगे की WhatsApp Web क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करे?
WhatsApp का नाम तो अपने सुना होगा सुना क्या होगा अपने तो इस्तेमाल भी किया होगा या कर रहे होंगे आप WhatsApp को मोबाइल में यूज़ करते है तो ठीक है लेकिन कभी सोचा है की WhatsApp को PC या Laptops में कैसे यूज़ करे?
अगर सोचा है नहीं तो आज सोच लीजिये क्यूंकि इसका इस्तेमाल आपको कभी न कभी पड़ने वाला है आप ही में से कुछ लोगो को पता होगा की WhatsApp को PC या Laptops में कैसे यूज़ करते है,
लेकिन कुछ लोग Google पर Search करते है की WhatsApp को Laptop में कैसे चलाये? या (How To Use WhatsApp in PC?)
अगर आप जानना और सीखना चाहते है की WhatsApp को PC और Laptops में कैसे चलाये तो कृपया करके इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा वरना आधा पड़ने से कुछ समझ में नहीं आएगा, तो चलिए शुरू करते है
Contents
WhatsApp Web क्या है?
WhatsApp Web यह WhatsApp Messenger का ही एक अलग Version है जिसे आप Desktop और Laptops पर इस्तेमाल कर सकते है,
इसके मदद से आप अपने मोबाइल के व्हाट्सप्प अकाउंट को आसानी से Desktop पर Access कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री इसका कोई चार्ज नहीं लगता,
जैसे आप Mobile में WhatsApp Messenger यूज़ करते है वैसे ही PC और Laptops में WhatsApp Web अब आप यह तो समझ गए की WhatsApp Web क्या है? चलिए अब जान लेते है की इसका इस्तेमाल कैसे करे?
WhatsApp Web कैसे इस्तेमाल करे?
अगर आप व्हाट्सप्प वेब इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसे आसानी से कर सकते है इसके लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है अगर आप नए है तो आपको थोड़ी मुश्किल लगेगी लेकिन जो पहले यूज़ करते है उन्हें तो काफी आसान लगेगा,
WhatsApp Web कैसे इस्तेमाल करे? जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp को खोल ले
- उसके बाद अपने PC या Laptops में chrome Browser खोले
- खोलने के बाद Chrome Browser में search करे web.WhatsApp.Com
- WhatApp में जाकर Three dots पर क्लिक करे
- उसके बाद आपको Linked Devices का ऑप्शन मिल जायेगा
- Linked Devices के मदद से QR code को स्कैन करे
- जैसे ही आप स्कैन करेंगे WhatsApp आपके PC में Access हो जायेगा
- अब आपके सभी Chats आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा
- अब आप जो भी chats करेंगे वो मोबाइल और कंप्यूटर दोना पर लागु होगा
WhatsApp Web से Logout कैसे करे?
अगर आप चाहते है की अब PC या लैपटॉप्स से जो भी काम था उसे हो जाने के बाद WhatsApp को PC से logout करदे
इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेगे उसके बाद आसानी से WhatsApp logout हो जायेगा
- आपको सबसे WhatsApp में चले जाना है वहाँ टॉप साइड में तीन डॉट्स बने दिखाई देंगे। उस पर क्लिक करें।
- क्लीक करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उनमें से सबसे नीचे Log Out ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दे
- ऐसा करते ही WhatsApp Web लॉग आउट हो जाएगा।
तो है न आसान WhtaApp Web Logout करना
WhatsApp Web इस्तेमाल करने के लिए क्या क्या चाहिए?
- सबसे पहले आपके मोबाइल में WhatsApp डाउनलोड होना चाहिए
- उसके बाद आपके मोबाइल और कंप्यूटर में Internet होना चाहिए
- आपके कंप्यूटर में एक ब्राउज़र होना चाहिए जैसे Chrome या Opera Mini
आपने क्या सीखा
अब मुझे उम्मीद है की अब आप ये समझ गए होंगे की WhatsApp Web क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करे? WhatsApp Web से लॉगआउट कैसे करे?
मेरा आप सब से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, ताकि इससे किसी की मदद हो सके,
यदि आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी प्रकार का doubts हैं या आप चाहते हैं की इस आर्टिकल में कुछ सुधार होनी चाहिए या इसके बारे में और लिखा जा सकता है तो आप नीच Comments लिख सकते हैं.
धन्यवाद