Instagram Down: लाखो यूजर क्यों नहीं उपयोग कर पा रहे थे इंस्टाग्राम, जानिए क्या है पूरा मामला

Instagram Down: करोडो यूजर द्वारा उपयोग होने वला एप्प इंस्टाग्राम रविवार को आटोमेटिक डाउन हो गया। दुनिया भर में लाखो यूजर इसे उसे नहीं कर पा रहे थे।
आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक, एक लाख 80 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इंस्टाग्राम के इस समस्या को रिपोर्ट किया है.

Instagram Down

इंस्टाग्राम एप्प जो की एक फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप है, रविवार को डाउन हो गया. इसके वजह से दुनियाभर में हजारों यूजर्स इंस्टा यूज नहीं कर पा रहे थे.

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक, रविवार की रात को Instagram की सर्विसेस ठप हो गईं. एक लाख 80 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है.

नोकिआ का नया स्मार्टफोन Nokia C32 को भारत में इस तारीख को लांच होने की संभावना।

आपको बता दे की रॉयटर्स के मुताबिक, हजारो यूजर को ऐप यूज करने में दिक्कत हो रही थी. कई यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत भी कर रहे थे.

वैसे तो इंडिया में ये दिक्कत देखने को नहीं मिला पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव अमेरिकी यूजर्स पर पड़ा है. Downdetector.com के मुताबिक, अमेरिका में एक लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसकी शिकायत की है.

हीं ब्रिटेन में 56 हजार और कनाडा के 24 हजार यूजर्स ने इस समस्या को रिपोर्ट किया है.

Downdetector.com के मुताबिक, इंस्टा रविवार को करीब 1745 ET (2145 GMT) से यूजर्स के लिए डाउन था. इस समस्या को एक लाख 80 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रिपोर्ट किया है.

मात्र इतने रूपए में मिल रहे है Google Pixel 7a और POCO F5 स्मार्टफोन्स, देखे टॉप डील

Meta के कर्मचारी ने कहा है कि हम चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और हम किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं. हालांकि कंपनी ने आउटेज पर अधिक विवरण का खुलासा किए बिना मेल पर जवाब दिया है.

One thought on “Instagram Down: लाखो यूजर क्यों नहीं उपयोग कर पा रहे थे इंस्टाग्राम, जानिए क्या है पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *